वीरेंद्र सहवाग के हिसाब से ये दो बल्लेबाज उठाएं मौके का फायदा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 24 सितम्बर 2017, 11:44 AM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम में मौजूद चाइनामैन कुलदीप यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की तारीफ की है और कहा है कि इन दोनों ने रविचंद्रन अश्विन तथा रवींद्र जडेजा की कमी को खलने नहीं दिया जो टीम के लिए अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अच्छा प्रदर्शन करते देखना अच्छा लगता है।

सहवाग के मुताबिक इन दो स्पिन गेंदबाजों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर लोगों को अश्विन और जडेजा को भूलने पर मजबूर कर दिया है। सहवाग ने यह बात इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो क्रिकेट की बात में कही। कुलदीप ने कोलकाता में खेले गए दूसरे मैच में हैट्रिक ली थी।

सहवाग ने कुलदीप की हैट्रिक की तारीफ की, लेकिन साथ ही कहा कि उन्हें अभी अपनी फील्डिंग के अनुसार गेंदबाजी करनी होगी क्योंकि दूसरे वनडे में उन्होंने अपने स्पैल में काफी रन दिए थे। सहवाग ने चहल को लेकर कहा कि उन्हें बेंगलुरू जैसे विकेट पर गेंदबाजी करने का फायदा मिल रहा है। चहल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से खेलते हैं जिसके कप्तान विराट कोहली हैं।

सहवाग ने कहा, कोहली, चहल पर बहुत भरोसा करते हैं और यही वजह है कि जब संकट होता है वे चहल को गेंद सौंप देते हैं। सहवाग के मुताबिक, यूं तो भारतीय टीम हर तरह से मजबूत नजर आती है, लेकिन मध्यक्रम एक कमजोर कड़ी है। उन्होंने कहा कि पहले दो मैचों में मध्यक्रम नहीं चला है ऐसे में कोहली को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना चाहिए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा कि मनीष पांडे और केदार जाधव को मौका मिला है जिसका उन्हें फायदा उठाना चाहिए हालंकि अभी तक दोनों विफल रहे हैं। सहवाग ने कहा कि इस समय भारतीय टीम स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग वाली ऑस्ट्रेलिया टीम की तरह शक्तिशाली है जबकि मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टीम में वो दमखम नजर नहीं आता।

उन्होंने कहा कि भारत यह सीरीज इंडिया 5-0 से जीतेगा बकौल सहवाग, ऑस्ट्रेलिया के पास कोल्टर नाइल के अलावा और कोई ऐसा गेंदबाज नहीं है जो उनकी तरह विकेट ले सके। बल्लेबाजी में भी हमें स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और ग्लैन मैक्सवेल को जल्दी से जल्दी आउट करना होगा, खासकर स्मिथ को क्योंकि वे भारत के खिलाफ हमेशा रन बनाते हैं।

सोशल मीडिया पर अपने चुटकुले कमेंट्स के लिए मशहूर सहवाग ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा, होठों पर हंसी, दिल में गम है, ऑस्ट्रेलिया वाले कोहली से तंग हैं। उन्होंने कहा कि कोहली बतौर कप्तान दूसरी टीम के कप्तान को परेशान करते हैं। इस सीरीज में वे मुंह से नहीं बल्ले से बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोहली मैच को कंट्रोल करना जानते हैं इसलिए भारत को मैच जितवा रहे हैं। धोनी भी मैच को कंट्रोल करना जानते थे।

ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5