‘वस्त्र-2017’ : राजस्थान को ‘गारमेंट हब’ बनाने के लिए हुआ गहन मंथन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 22 सितम्बर 2017, 7:17 PM (IST)

जयपुर। चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वस्त्र एवं परिधान के 6वें संस्करण ‘वस्त्र 2017’ के उद्घाटन सत्र में कपड़ा उद्योग के लीडर्स, टेक्सटाइल के विभिन्न सेगमेंट का प्रतिनिधित्व करने वाली इण्डस्ट्री एसोसिएशंस, विदेशई बायर्स और नीति निर्माताओं के मध्य राजस्थान को निर्यात के साथ-साथ घरेलू बाजार के लिए ‘गारमेन्ट हब’ बनाने पर गहन विचार मंथन हुआ। ‘मेकिंग राजस्थान ए गारमेंट हब’ शीर्षक पर आधारित इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन ‘वस्त्र’ के तहत किया गया। कर्नाटक सरकार के प्रतिनिधि, जो इस मेले में शामिल होने आए थे, उन्होंने भी इस कॉन्फ्रेंस में अपनी श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों को साझा किया। इस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता राजस्थान सरकार के उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने की। कॉन्फ्रेंस के प्रतिभागियों ने वस्त्र क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर विचार रखे। इनमें कुशल कामगारों की उपलब्धता, टैक्स, पॉलिसी फ्रेमवर्क के अनुसार नीति निर्माण के मुद्दे भी शामिल थे।

रीको की प्रबन्ध निदेशक मुग्धा सिन्हा ने कहा कि राज्य के विभिन्न इलाकों में स्थान विशेष के अनुरूप फेब्रिक, डिजाइन्स और स्टाइल होते हैं। राजस्थान के उद्योग मंत्री ने भी इस कॉन्फ्रेंस में विचार रखे। उन्होंने कहा कि हमें राज्य में अपनाई जा रही पारम्परिक कौशल को ध्यान में रखते हुए और इसमें आधुनिक डिजाइन को जोड़ते हुए रणनीति अपनानी चाहिए। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के विकास पर सरकार द्वारा उद्योग के विचारों को जानने पर जोर दिया। अपनी बात जारी रखते हुए सिन्हा ने बताया कि इस राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में हुई चर्चा से राज्य में वस्त्र उद्योग को बढ़ाने के लिए वांछित रणनीति एवं नीति निर्माण में काफी मदद मिलेगी।

रीको चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ने किया अवलोकन




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

‘वस्त्र-2017’ का शुक्रवार को रीको चेयरमैन राजीव स्वरूप और रीको की प्रबंध निदेशक मुग्धा सिन्हा ने अवलोकन किया। इस दौरान वे ‘वस्त्र 2017’ में लगाई गई विभिन्न स्टॉल्स पर गए और उनके बारे में जानकारी ली।

कल ‘वस्त्र’ में होगा जयपुर डिजाइनर्स फेस्टिवल


ये भी पढ़ें - यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर

कल ‘वस्त्र 2017’ मे जयपुर डिजाइनर्स फेस्टिवल का आयोजन दोपहर दो बजे किया जाएगा। इसमें दो सत्र होंगे। पहला सत्र ‘रिडिफाइनिंग खादी फॉर द लक्जरी मार्केट’ पर होगा। इस सत्र में प्रसिद्ध डिजाइनर प्रसाद बिदापा के अतिरिक्त हेमंत त्रिवेदी एवं पूजा आर्य शामिल होंगे।


ये भी पढ़ें - राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा

दूसरा सत्र ‘टेक्सटाइल ट्रेडिशंस फॉर नॉर्थ ईस्ट - चैलेंजेज एंड अपार्च्युनिटीज’ विषय पर होगा। इस सत्र को एनआईडी अहमदाबाद की डीन कृष्णा पटेल, स्वाति सिंह घई और वी. शक्थिवेल संचालित करेंगे। टेक्सटाइल एंड फैशन इंडस्ट्री के स्टूडेंट्स, फैशन डिजाइनर्स, बुटीक ऑनर आदि जयपुर डिजाइनर्स फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे।


ये भी पढ़ें - इस पहाड़ से प्रकट हुई थी ज्वाला मां की स्वयंभू प्रतिमा

पूर्व केन्द्रीय टेक्सटाइल सचिव और आईटीपीओ की सचिव रीटा मैनन इस फेस्टिवल की अध्यक्षता करेंगी। इसके अलावा ‘वस्त्र 2017’ का समापन सत्र भी कल शाम 5:15 बजे होगा। इस सत्र में चयनित स्टॉल्स को पुरस्कार दिया जाएगा।


ये भी पढ़ें - इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग