इंजीनियरिंग कॉलेज ने दिया फर्जी सर्टिफिकेट, परेशान छात्र ने मांगी इच्छा मृत्यु

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 21 सितम्बर 2017, 6:30 PM (IST)

संभल। जनपद में संचालित राधा गोविंद इंजीनियरिंग कॉलेज का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। संभल का यह इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रों को कोर्स पूरा होने के बाद अन्य यूनिवर्सिटी के नाम से फर्जी सर्टिफिकेट थमा रहा है। सर्टिफिकेट फर्जी होने की पुष्टि छात्रों द्वारा डाली गई आरटीआई से मिली जानकारी से भी हुई है। सर्टिफिकेट फर्जी होने की शिकायत करने पर राधा गोविंद कालेज प्रबंधन ने पीड़ित छात्र को अपने कॉलेज का स्टूडेंट मानने से ही इनकार कर दिया। इस फर्जीवाड़े का शिकार हुए ऐसे ही एक पीड़ित छात्र आमिर ने परेशान होकर राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु मांगी है।

राधा गोविंद इंजीनियरिंग कॉलेज में वर्ष 2012-2014 में पॉलिटेक्निक कोर्स के छात्र रहे आमिर का आरोप है कि कोर्स पूरा होने के बाद कॉलेज ने गैर मान्यता प्राप्त मोनार्ट यूनिवर्सिटी का सर्टिफिकेट दे दिया। जब नौकरी के लिए आवेदन करने पर सर्टिफिकेट के फर्जी होने का पता चला तो उन्होंने मोनार्ट विश्वविद्यालय में आरटीआई लगाकर राधा गोविंद कॉलेज के संबंध में जानकारी मांगी। इस पर मोनार्ट विश्वविद्यालय ने राधा गोविंद कॉलेज से किसी प्रकार का संबंध होने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने राधा गोविंद कॉलेज प्रबंधन से शिकायत की तो प्रबंधन ने उसे अपने कॉलेज का स्टूडेंट मानने से ही इनकार कर दिया।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसकी शिकायत उन्होंने लिखित रूप से डीआईजी से लेकर एसडीएम चन्दौसी सहित जिले के समस्त अधिकारियों से की, लेकिन राधा गोविंद कॉलेज प्रबंधन के प्रभाव में किसी अधिकारी ने शिकायत पर कार्रवाई नहीं की। इससे परेशान होकर अब छात्र ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। हालांकि यह मामला संभल डीएम आनंद कुमार सिंह की जानकारी में आने पर उन्होंने कमेटी गठित कर कॉलेज के फर्जीवाड़े की जांच कराने की बात कही है।

आगे तस्वीरों में देखें..


ये भी पढ़ें - भूत की आवाज सुनकर पहले भागे मुखिया फिर भागे बच्चे, लेकिन....?


आगे तस्वीरों में देखें..


ये भी पढ़ें - यहां मरने के बाद भी होती है शादी, मंडप में दूल्हा-दुल्हन...


आगे तस्वीरों में देखें..


ये भी पढ़ें - ये हैं लोगों से 20 करोड़ से ज्यादा ठगने वाले बाप-बेटे


आगे तस्वीरों में देखें..


ये भी पढ़ें - पकड़ा गया बाल काटने वाला कीड़ा, देखे तस्वीरें



ये भी पढ़ें - लाचार मां ने अपने 10 वर्ष के बेटे के लिए राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, जानिए क्यों