स्टीवन स्मिथ ने जमाया वनडे का शतक, ये हैं टॉप-5 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 21 सितम्बर 2017, 3:16 PM (IST)

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ गुरुवार को एक विशेष क्लब में शामिल हो गए। स्मिथ ने कोलकाता स्थित ईडन गार्डंस स्टेडियम में भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में उतरने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। दरअसल यह स्मिथ के करिअर का 100वें वनडे है।

28 वर्षीय स्मिथ के 43.67 के औसत व 87.39 के स्ट्राइक रेट के साथ 5370 रन हैं। उनके खाते में 17 अर्धशतक व आठ शतक हैं। टॉप स्कोर 164 रन है। लेग स्पिनर स्मिथ ने 27 विकेट भी लिए हैं। स्मिथ 56 टेस्ट व 30 टी20 मुकाबलों में भी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। स्मिथ ने पहला वनडे वर्ष 2010 में खेला था।

अब हम देखेंगे ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक वनडे खेलने वाले 5 क्रिकेटर्स का प्रदर्शन :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रिकी पोंटिंग

वनडे : 374
रन : 13589
औसत : 41.81
स्ट्राइक रेट : 80.19
50/100 : 82/29
टॉप स्कोर : 164 रन
विकेट : 3


ये भी पढ़ें - 16 ग्रैंडस्लैम विजेता राफेल नडाल को इन 7 मौकों पर मिली हार

स्टीव वॉ

वनडे : 325
रन : 7569
औसत : 32.90
स्ट्राइक रेट : 75.91
50/100 : 45/3
टॉप स्कोर : नाबाद 120 रन
विकेट : 195
औसत : 34.67
टॉप गेंदबाजी : 33/4 विकेट


ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब बोलता है कोहली का बल्ला, ये हैं टॉप-5

एडम गिलक्रिस्ट

वनडे : 286
रन : 9595
औसत : 35.93
स्ट्राइक रेट : 96.89
50/100 : 55/16
टॉप स्कोर : 172 रन
कैच/स्टंप : 417/55


ये भी पढ़ें - रोहित ने दिखाया तगड़ा खेल, पर टॉप-10 में नहीं, ये दिग्गज है नं.1

एलन बॉर्डर

वनडे : 273
रन : 6524
औसत : 30.62
स्ट्राइक रेट : 71.42
50/100 : 39/3
टॉप स्कोर : नाबाद 127 रन
विकेट : 73
औसत : 28.36
टॉप गेंदबाजी : 20/3 विकेट


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

ग्लेन मैक्ग्रा

वनडे : 249
विकेट : 380
औसत : 21.98
टॉप गेंदबाजी : 15/7 विकेट
रन : 115

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब बोलता है कोहली का बल्ला, ये हैं टॉप-5