जिग-जैग टैक्नोलॉजी नहीं अपनाने वाले ईंट-भट्‌टों पर लगी लगाम, चार महीने तक रहेंगे बंद

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 20 सितम्बर 2017, 7:55 PM (IST)

चंडीगढ़ । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पडऩे वाले हरियाणा के जिलों में जिन ईंट-भट्‌टों ने अभी तक जिग-जैग टैक्नोलॉजी को नहीं अपनाया है, वे आगामी चार महीने यानी अक्टूबर-नवम्बर-दिसम्बर-और जनवरी 2018 तक बंद रहेंगे। यह आदेश सुप्रीम कोर्ट के आदेशों से गठित इन्वायरमेंट पोल्युशन (प्रिवेंशन एंड कंट्रोल) ऑथोरिटी ने दिए हैं।
यह जानकारी बुधवार को यहां हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस.ढेसी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के उपायुक्तों और कृषि व किसान कल्याण विभाग, पर्यावरण व प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड, खाद्य एवं आपूर्ति, पशुपालन एवं डेरी और राजस्व विभाग के जिला अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में दी। इस बैठक में पर्यावरण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खण्डेलवाल, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास, कृषि व किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अभिलक्ष लिखी के अलावा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पडऩे वाले जिलों में ईंट भट्टों और निर्माण क्षेत्र को कवर करने व मलवा इत्यादि को ढक़कर ले जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे