पाकिस्तान में फिर से खेलने को लेकर ऐसा बोले हाशिम अमला

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 19 सितम्बर 2017, 6:26 PM (IST)

नई दिल्ली। पाकिस्तान में पिछले दिनों अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी सफल रही। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेली गई तीन मैच की टी20 सीरीज में पाकिस्तान ने आईसीसी विश्व एकादश को 2-1 से हरा दिया। विश्व एकादश में दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला सहित पांच दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर थे और सभी पाकिस्तान की व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट नजर आए।

अमला ने जियो न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि सीरीज बेहद शानदार रही और पाकिस्तान के लोगों ने हमारी बेहतरीन मेहमाननवाजी की। मुझे यहां बिल्कुल घर जैसा लगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस सीरीज से एक बड़ा अच्छा प्रयास किया है और अगर वह ऐसा करना जारी रखता है, तो चीजें जरूर और सुधरेंगी।

अमला से जब पूछा गया कि क्या वे पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) टी20 टूर्नामेंट में अगले साल खेलेंगे तो उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं है, क्योंकि हमारी टीम के उस दौरान कुछ टेस्ट है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हालांकि भविष्य में अगर मेरा क्रिकेट कार्यक्रम खाली रहेगा तो, मैं इस लीग में जरूर खेलना चाहूंगा। अमला दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टी20 ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग में पाकिस्तान की ही फ्रेंचाइजी मालिकों की टीम के कप्तान हैं। 34 वर्षीय अमला ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में 26, नाबाद 72 और 21 रन की पारी खेली थी। अमला अब तक 107 टेस्ट में 8281, 156 वनडे में 7186 और 41 टी20 मुकाबलों में 1189 रन जुटा चुके हैं।

ये भी पढ़ें - 16 ग्रैंडस्लैम विजेता राफेल नडाल को इन 7 मौकों पर मिली हार