EPL : सर्गियो अगुएरो की हैट्रिक, सिटी ने वार्टफोर्ड को दी मात

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 सितम्बर 2017, 5:13 PM (IST)

वार्टफोर्ड। अर्जेंटीनी स्टार सर्गियो अगुएरो की हैट्रिक के दम पर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के पांचवें दौर में खेले गए मैच में मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब ने वार्टफोर्ड को मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, विकारेज रोड पर शनिवार रात को खेले गए मैच में सिटी ने वार्टफोर्ड को 6-0 से मात दी। पहले हाफ की शुरुआत के बाद 27वें मिनट में अगुएरो ने गोल कर सिटी का खाता खोला।

इसके बाद अगुएरो ने चार मिनट बाद दूसरा गोल किया। जीसस गेब्रिएल ने 38वें मिनट में सिटी के लिए तीसरा गोल किया। इस प्रकार पहले हाफ में सिटी क्लब ने 3-0 से बढ़त ली। दूसरे हाफ में भी अपने डिफेंस को मजबूत रखते हुए वार्टफोर्ड को गोल का एक भी मौका न देकर सिटी ने तीन और गोल किए। निकोलस ओटामेंडी ने 63वें मिनट में गोल किया और सिटी को 4-0 से आगे किया।

इसके बाद काफी समय तक दोनों टीमें जद्दोजहद करती रहीं। अगुएरो ने 81वें मिनट में अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए सिटी के लिए पांचवां गोल किया और इसके बाद मैच की समाप्ति से एक मिनट पहले रहीम स्टर्लिग ने पेनाल्टी पर गोल कर सिटी को 6-0 से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही सिटी क्लब ने लीग सूची में 13 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। वह इस सूची में दूसरे स्थान पर काबिज युनाइटेड से तीन अंक आगे है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

टोटेनहम और लीवरपूल के मैच ड्रॉ रहे

लंदन।
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के पांचवें दौर में टोटेनहम का मैच स्वांसी के खिलाफ और लीवरपूल का मैच बर्नली के खिलाफ ड्रॉ रहा। लंदन के वेम्ब्ले स्टेडियम में शनिवार रात को टोटेनहम और स्वांसी के बीच खेला गया मैच 0-0 से ड्रॉ रहा। इसके अलावा, बर्नली के खिलाफ लीवरपूल का मैच 1-1 से बराबरी के साथ समाप्त हुआ। टोटेनहम और स्वांसी की टीमों ने गोल कर बढ़त हासिल करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन दोनों ही टीमें इसमें नाकाम रहीं। इस कारण यह मैच गोलरहित ड्रॉ रहा।

इसके अलावा, एक अन्य मैच में स्कॉट आरफील्ड की ओर से 27वें मिनट में किए गए गोल के दम पर बर्नली ने खाता खोला। हालांकि, बढ़त की यह खुशी ज्यादा देर तक टीम के पास नहीं रह पाई। मोहम्मद सालाह ने अगले तीन मिनट में लीवरपूल के लिए गोल कर इस बढ़त को 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद, दोनों टीमों की ओर से दूसरे हाफ में अंतिम समय तक कोई भी गोल नहीं हुआ और यह मैच 1-1 से बराबरी पर ही समाप्त हो गया।

ये भी पढ़ें - 48 के हुए शेन वार्न, भारत ने खूब ठोका, ये 5 देश रहे पसंदीदा