पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर फलों और बिस्किट का वितरण

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 सितम्बर 2017, 2:16 PM (IST)

जयपुर । भाजपा प्रदेश मीडिया तरफ से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर जयपुर के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल गणगौरी बाजार, जयपुर में मरीजों को फल एवं बिस्किट वितरण कर जन्मदिवस को ‘‘सेवा दिवस’’ के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र विधायक मोहनलाल गुप्ता, मीडिया सम्पर्क प्रमुख आनन्द शर्मा, मीडिया सम्पर्क सह-प्रमुख प्रमोद वशिष्ठ, रमाकान्त शर्मा और प्रदेश मीडिया टीम के सदस्य निवेदिता शर्मा, चम्पालाल रामावत, प्यारे लाल वर्मा, विरेन्द्र शर्मा, गुंजन वशिष्ठ, योेगेश सिंह सिसोदिया, दर्शन सिंह नरूका, हुकुमचन्द मारवाल, अंकित शर्मा उपस्थित थे।
मीडिया सम्पर्क विभाग प्रमुख आनन्द शर्मा ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा का नारा देकर सम्पूर्ण भारत में स्वच्छता एवं सेवा के उद्देश्य से आमजनता में जन-जागृति पैदा की है। जिस प्रकार से आज भारतीय जनता पार्टी, विभिन्न सामाजिक संस्थाऐं सेवा के उद्देश्य से आगे आ रही है तथा समाज के लिए विभिन्न रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यों से जनता की सेवा कर रही है। निश्चित रूप से देश में आज भ्रष्टाचार मुक्त एवं सुशासन युक्त वातावरण बना है, जो आगे आने वाली पीढ़ियों को इसका फायदा मिलेगा।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े : सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर