कोटा: कचरा पात्र वितरित कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 सितम्बर 2017, 2:15 PM (IST)

कोटा। शहर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। कोटा शहर में सभी जनप्रतिनिधियों ने मिलकर शहरभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए शहर भर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर को स्वच्छ और साफ रखने के लिए सड़कों पर झाड़ू लगाए साथ ही व्यापारियों को कचरा पात्र भी वितरित किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर शहर भर में कई रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया गया। इन रक्तदान शिविरों में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ शहर के कई लोगों ने भाग लिया।


ये भी पढ़ें - इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर

इस मौके पर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि देश को आजादी के बाद ऐसा लोकप्रिय प्रधानमंत्री मिला है, जो भारत की जनता के दिलों पर राज करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत का सपना भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और भारत की जनता पूर्ण करने में लगी हुई है जल्दी ही भारत स्वच्छ और सुंदर दिखाई देने लगेगा।

ये भी पढ़ें - परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी