UNGA में नहीं होगी भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 सितम्बर 2017, 09:47 AM (IST)

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तरह की द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी। विदेश मंत्रालय इस बात की जानकारी दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का यूनाइडेट नेशंस में सात से आठ दिन का कार्यक्रम है। इस पूरी यात्रा के दौरान सुषमा यूएनजीए में शामिल होगी। इस दौरे में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से भी अभी तक वार्ता संबंधित कोई प्रस्ताव नहीं आया है। रवीश कुमार के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्री वहां पर रीजनल मीटिंग के लिए जा रहे हैं। इसलिए दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की इस संबंध में मुलाकात हो सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं यूएन में भारतीय उच्चायुक्त एस अकबरुद्दीन ने यूएनजीए में भारत की प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान सुधार, आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन और शांति स्थापित करने जैसे मुद्दों पर होगा। अकबरुद्दीन ने कहा कि पिछले 40 सालों में पाकिस्तान ने औपचारिक तौर पर यूएन में कश्मीर का मुद्दा नहीं उठाया है। अगर इस बार कोई कश्मीर मुद्दा उठाता है तो वह अपना समय बर्बाद करेगा। वहीं जैश ए मुहम्मद के आतंकी मसूद अजहर पर अकरुद्दीन ने कहा कि वह एक आतंकी है। हमारा मकसद उसे सजा दिलाने और कानून के दायरे में लाने पर होगा।

ये भी पढ़ें - प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में 1 अक्टूबर से शुरू होंगे 16 नए कोर्सेज