PM मोदी ने किया सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन, 9000 गांवों तक पहुंचेगा पानी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 सितम्बर 2017, 07:57 AM (IST)

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने 67वें जन्म दिन के मौके पर पूरे पूजा पाठ के साथ अपने गृह राज्य गुजरात के केवड़िया में सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन कर दिया है।

आज सुबह केवड़िया में खराब मौसम के चलते पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर को दभोई में ही लैंड किया गया। इसके बाद पीएम मोदी को सड़क मार्ग से केवड़िया जाना पड़ा और बांध के उद्घाटन में करीब 1 घंटे की देरी हुई।


ये बांध नर्मदा नदी पर बनाया गया है और देश का अब तक का सबसे ऊंचा बांध है। बात करें तो इसकी मौजूदा जलस्तर 128.8 है। सरदार सरोवर बांध की जल भंडारण क्षमता 4,25,780 करोड़ लीटर है।इसमें कुल 30 गेट बनाए गए है।वही बांध से 10 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।



इससे पहले मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लिया। यहां पीएम मोदी से मिलने के लिए आस-पास के पड़ोस के कई बच्चे भी पहुंच गए। पीएम मोदी पहले भी अपने जन्मदिन पर मां से मुलाकात करके आशीर्वाद लेते रहे हैं। आज भी जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने यह परंपरा निभाई।


मोदी आज जन्मदिवस पर अपने पसंदीदा सरदार सरोवर बांध परियोजना और सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में बने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का भी दौरा किया। 182 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की पहल मोदी ने की थी और वह काफी समय से सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने के भी पक्ष में हैं। इस बांध की ऊंचाई हाल ही में बढ़ाकर 138.68 मीटर की गई है।

उद्घाटन में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राज्य के कई धार्मिक व आध्यात्मिक प्रमुख शामिल हुए।

मोदी ने इससे पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में बनाए जा रहे 182 मीटर के 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' पर हो रहे कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया, जो बांध स्थल के निकट साधु बेट पर बनाया जा रहा है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सरदार सरोवर बांध का सपना सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देखा था, जिसको आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन को बेहद यादगार बनाते हुए पूरा कर दिखाया है।

ये भी पढ़ें - यहां मरने के बाद भी होती है शादी, मंडप में दूल्हा-दुल्हन...