बिजली बंद : जयपुर के कई इलाकों में रविवार को बंद रहेगी बिजली

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 सितम्बर 2017, 8:43 PM (IST)

जयपुर। शहर में बिजली निगम की ओर से बिजली लाइनों का आवश्यक सुधार कार्य किया जाएगा। इस कारण रविवार को कई इलाकों में बिजली बंद रखी जाएगी।

सुबह 6 से सुबह 11 बजे तक :
प्रताप नगर में रीको कॉलोनी, टोल टैक्स, अमरपाली, महावीर कॉलोनी, शताब्दी नगर, जेईसीआरसी कॉलेज, सुंदर विहार सुखपुरिया, टिब्बा गांव एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

सुबह 10 से शाम 6 बजे तक :
मानसरोवर में सेक्टर 51 से 53, 67 से 69, 80 से 84, अपेक्स कॉलेज, वीटी अपार्टमेंट, नाटा पेट्रोल पंप, वीटी रोड व सांगानेर गोविन्दपुरा में सीतापुरा गांव, सचिवालय नगर, योगेन्द्र नगर, गोविन्द नगर, अंकित नगर, आरकेपुरम, हनुमानसिटी, कृष्णा एनक्लेव, कैलाशपुरी, गोविन्दपुरा, मालियों की ढाणी एवं आसपास।

सीतापुरा रीको एरिया में गालेसटेक, अग्रवाल विलास, डाइनेमिक इण्डस्ट्रीज, ओमानी आइसक्रीम, प्रथम सॉफ्टवेयर, गो फॉर कंजूमर, पंजाब नेशनल बैंक, कंदोई इम्पेक्ट, साईंकृपा ओसिज, जेएनआईटी, आईआईटी, अमर विलास, चोखी ढाणी, पोद्दार पिगमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, सूर्या ऑफसेट, शेखावाटी इम्पेक्ट, गुप्ता फेब्रेंट, च्वॉइस फैशन, पुनिका हेंडीक्राफ्ट, रूपायन, साबी कारपोरेशन, डेरेवाला, वैभव जेम्स, जे के ज्वेलर्स, नागौरी ज्वेलर्स, क्राउन प्लाजा, जेईसीटी, अग्रवाल विलास, तमन्ना इंडस्ट्रियल, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक रतन टैक्सटाइल, क्षीरसागर एक्सपोर्ट, सोमानी फैयरेक्स एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

इसी तरह वीकेआई एरिया में मुरलीपुरा सहायक अभियंता कार्यालय, श्रीनिवास नगर, दाधीचि नगर, दाता राम का कारखाना, रोड नं. 8 सम्पूर्ण, शर्मा ढाबा, सेंट्रल कॉलोनी, शिव नगर, राजस्थान हॉस्पिटल, श्याम होटल, अनाज मंडी, पीएनबी सीकर रोड, पिकॉक गार्डन, रामेश्वर गार्डन, संगम कॉलोनी, रोड नं. 14, रोचिज वॉच, स्वास्तिक इंडस्ट्री, जे.आर के इंडस्ट्री, पी.आर रोलिंग, वीर हनुमान इंडस्ट्री, राम देव मेटल, नारायण विहार, रोड नं. 1 से 10 वीकेआईए एवं आसपास का पोषित सम्पूर्ण क्षेत्र। लता समन्वय नगर, कृष्णकुंज एनक्लेव कालवाड रोड, शेखावत मार्ग, जीनमाता नगर, सैंटग्रीक स्कूल, शिव नगर हरनाथपुरा, प्रताप नगर, जयदादी नगर गोविन्दपुरा एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे