मुख्यमंत्री आईं तो 10 घंटे में ही सुधार दी गई बारिश में टूटी पुलिया

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 सितम्बर 2017, 7:58 PM (IST)

जयपुर/बूंदी। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के आकस्मिक निरीक्षण के 10 घंटे में ही नैनवां रोड पर मोतीपुरा-पीपल्या मार्ग पर बनी पुलिया दुरुस्त हो गई। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान नवनिर्मित पुलिया के बारिश में टूट जाने पर कड़ी नाराजगी जताई थी और मौके से ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव आलोक से फोन पर बात कर आवश्यक निर्देश थे।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग आलोक मौके पर पहुंचे और उन्होंने 10 घंटे में इस पुलिया को दुरुस्त करवाकर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट पेश की। शनिवार को जिला अधिकारियों की बैठक में प्रजेंटेशन के दौरान टूटी हुई पुलिया और बाद में दुरुस्त हुई पुलिया के फोटो दिखाकर इस काम की जानकारी दी गई।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी



ये भी पढ़ें - यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा