सहकारिता मंत्री ने किया जिला सहकारी बैंक में औचक निरीक्षण

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 सितम्बर 2017, 6:11 PM (IST)

ऋतु भार्गव, मेरठ। वेस्टर्न कचहरी रोड़ स्थित जिला सहकारी बैंक में सूबे के सहकारिता मंत्री उपेंद्र तिवारी ने औचक निरीक्षण किया। अपने दल बल के साथ पहुंचे मंत्री की इस कार्रवाई से बैंक में हडकंप मच गया। बैंक पहुंचे सहकारिता मंत्री नें खुद बैंक के दस्तावेजों का निरीक्षण किया। इसके अलावा बैंक के कर्मचारियों की उपस्थिति भी चेक की। इस मौक पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री जी का कहना है कि पिछले 15 साल से कॉपरेटिव बैंक को खाया जा रहा है। पिछली सरकारों ने केवल इस कॉपरेटिव बैंक को लूटने का काम किया है।

बाबू सिंह कुशवाहा का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा है तभी वो आज जेल के भीतर है। उन्होंने कहा यदि किसानों के लिए आम जनता के लिए सही से काम किया जाता तो आज किसानों से साथ –साथ गरीबों और आम जनता को भी इस को-ऑपरेटिव बैंक का फायदा मिलता, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ। लेकिन उन्होंने साफ किया कि हर हाल में इस डिपार्टमेंट में सुधार होगा और पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाएगी। जो लाभार्थी आखिरी पायदान पर खड़ा है उसको भी इसका फायदा दिया जाएगा। काफी देर तक कॉपरेटिव बैंक में मंत्री जी रहे उसके बाद जब वहां से निकले तो अधिकारियों की सांस में सांस आयी ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे