डेविस कप : पहले दिन भारत और कनाडा 1-1 की बराबरी पर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 सितम्बर 2017, 6:00 PM (IST)

एडमंटन (कनाडा)। डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले ऑफ टेनिस टूर्नामेंट के पहले दिन भारत और मेजबान कनाडा ने 1-1 मैच अपने नाम किया। भारत के लिए रामकुमार रामनाथन ने जीत हासिल की, जबकि युकी भांबरी को हार का सामना करना पड़ा।

पहले एकल मुकाबले में रामकुमार ने ब्राडेन सेकनुर को मात देकर भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी। 22 वर्षीय रामकुमार ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए सेकनुर को 5-7, 7-6(4), 7-5, 7-5 से पराजित किया। डेविस कप के इस सीजन में रामकुमार अविजित रहे हैं और उन्होंने अब तक खेले गए सभी एकल मैचों में जीत हासिल की है।

विश्व रैंकिंग में 154वें स्थान पर काबिज रामकुमार ने पहला सेट गंवा दिया था। हालांकि इसके बाद वे कड़ी चुनौती का सामना करते हुए अगले तीनों सेट जीतने में सफल रहे। दूसरे सेट का फैसला टाईब्रेकर में हुआ। यह मुकाबला तीन घंटे और 16 मिनट तक चला।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दिन के दूसरे मैच में दुनिया के 51वें नंबर के खिलाड़ी कनाडा के डेनिस शापोवालोव के खिलाफ युकी 6-7, 4-6, 7-6, 6-4, 1-6 से हार गए। युकी ने अपने खेल से साबित कर दिया कि हाल ही उनकी दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी गेल मोंफिल्स पर मिली जीत तुक्का नहीं थी।

पहले दो सेट हारने के बाद युकी ने अगले दोनों सेट जीते। हालांकि अंतिम सेट में वे लय से भटक गए। भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने कहा कि राम ने हारा हुआ मुकाबला जीत लिया और युकी भी जीत के करीब पहुंच ही गया था। रविवार को युगल मुकाबला खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने