ऐतिहासिक महत्व समेटे हुए है रानीजी की बाबड़ी, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हुईं प्रभावित

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 सितम्बर 2017, 4:22 PM (IST)

जयपुर/बूंदी। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने ‘आपका जिला-आपकी सरकार’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को बूंदी में ऐतिहासिक महत्व के प्रमुख पर्यटक स्थल रानीजी की बावड़ी का अवलोकन किया। राजे ने यहां करवाए गए सौंदर्यीकरण कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रानीजी बावड़ी की कलात्मकता और इसकी बेजोड़ स्थापत्य कला की सराहना की।

ऐतिहासिक महत्व के प्रमुख पर्यटक स्थल इस बावड़ी को देख मुख्यमंत्री काफी प्रभावित हुईं। मुख्यमंत्री ने इसके सौंदर्यीकरण पर खुशी जताते हुए कहा कि पुरामहत्व के स्मारकों को सहेज कर रखना और उनकी सार-संभाल हम सबकी जिम्मेदारी है। सूर्यमल्ल मिश्रण चौराहे पर जय जय राजस्थान के उद्घोष के बीच मुख्यमंत्री ने नागरिकों का अभिनन्दन स्वीकार किया। इस दौरान नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बाबूलाल वर्मा, सांसद ओम बिरला, विधायक अशोक डोगरा, जिला कलेक्टर शिवांगी स्वर्णकार आदि मौजूद रहे।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम



ये भी पढ़ें - इस कुण्ड में नहाने से भागते हैं भूत!