पेयजल का चुनावी वादा मार्च तक पूरा, इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी-मेहता

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 सितम्बर 2017, 4:21 PM (IST)

टोंक। विधायक अजीतसिंह मेहता ने कहा है कि जनता से चुनाव के वक्त किया गया शुद्ध पेयजल का वादा साल के आखिरी तक पूरा होना चाहिए। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेहता ने शनिवार को सर्किट हाऊस टोंक में जलदाय एवं बीसलपुर पेयजल विभाग के अधिकारियों की टोंक विधानसभा क्षेत्र में चल रही पेयजल योजनाओं की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि काम में गति लाई जावें यदि कहीं अब लापरवाही दिखी तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी चाहे वह कितनी ही बडी पहुंच का क्यों न हों?

विधायक अजीतसिंह मेहता ने बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता रामनिवास मीणा, अधिशाषी अभियंता राजेश गोयल एवं सहायक अभियंता राधेश्याम गुप्ता से करीबन साढ़े सैंतालीस करोड रूपयों की लागत से चल रही पेयजल योजना की विस्तार से जानकारी ली, जिन्होंने भीषण गर्मी में किसी तरह की कोई बडी पेयजल किल्लत संबंधी आन्दोलन नही होने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों की पीठ तो थपथपाई वहीं बीसलपुर प्रोजेक्ट के अधिशाषी अभियंता मनोहर लाल मीणा की जमकर क्लास ली।

विधायक अजीतसिंह मेहता ने बीसलपुर पेयजल योजना की कछुआ चाल से हो रहे काम पर नाराजगी जताते हुए कहा कि दो साल विलम्ब से हो रहा काम विभाग की लापरवाही को दर्शाता हैं। उन्होंने साफ शब्दो में कहा कि अब काम में लापरवाही बरती तो परिणाम भुगतने को भी तैयार रहना साथ ही उन्होंने हाथों- हाथ ही पाइप लाइन डालने के वक्त ही टेस्टिंग के भी निर्देश दिये ताकि गड्डो को समतल किया जा सके।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जलदाय विभाग टोंक के अधिशाषी अभियंता राजेश गोयल ने बताया कि टोंक शहर में पेयजल सप्लाई संबंधी जलदाय विभाग का करीबन पिचहत्तर फीसदी काम पूरा हो चुका हैं तथा शेष काम भी दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद टोंक को धोलखेडा से बडी आसानी से पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि टोंक की पुरानी पेयजल टंकियों से धोलखेडा की पेयजल टंकी से जोड दिया गया हैं ताकि जल्दी ही पेयजल की कुछेक जगहों आ रही समस्या भी हल हो जाएगी।

जलदाय विभाग एवं बीसलपुर पेयजल प्रोजेक्ट के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाने के निर्देश देते हुए विधायक अजीतसिंह मेहता ने कहा कि इसका खमियाजा जनता को नही उठाना पडे इसकी सुनिश्चितता की जावे,काम में पूरी गुणवत्ता का ध्यान रखा जावें इसमें कोई समझौता बर्दाश्त नही होगा। बैठक के बाद विधायक अजीतसिंह मेहता ,प्रधान जगदीश गुर्जर,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सतीश चन्देल ,पार्षद शैलेन्द्र जैन आदि जलदाय एवं बीसलपुर प्रोजेक्ट के अधिकारियों के साथ धोलखेडा में बन रही पानी की टंकी सहित कई टंकियों का निरीक्षण किया। जिस दौरान जयनारायण वर्मा, प्रभुलाल बाडोलिया, सत्यनारायण यादव, हितेश शर्मा, खेमराज मीणा, माधवदास बालानी, चौथमल विजय सहित कई भाजपा पदाधिकारीगण मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी