अब सरकारी बाबू ऐसे बन जाएंगे राजपत्रित अधिकारी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 सितम्बर 2017, 09:13 AM (IST)

जयपुर। वित्त विभाग ने एक आदेश जारी कर तीसरा प्रमोशन पाने वाले सरकारी बाबुओं को गजेटेड अफसर यानी राजपत्रित अधिकारी बनाए जाने का इनाम दिया है। विभाग के आदेश के अनुसार अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारी, जो तीसरा प्रमोशन पाएंगे, वे अब गजेटेड अफसर कहलाएंगे।

अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों के 2380 बाबू इस आदेश से लाभान्वित होंगे। राज्य सरकार की ओर से अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों के तीसरे प्रमोशन के बाद मिलने वाले पद का नाम बदलकर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कर दिया। यह पद गजेटेड कर दिया है। इससे पहले इस पद काे कार्यालय अधीक्षक नाम से जाना जाता था। लेकिन यह पद नॉन गजेटेड था।

वित्त विभाग ने कल इस संबंध में आदेश जारी किए थे। पिछले दिनों हुई मंत्रालयिक कर्मचारियों की हड़ताल में यह मांग उठी थी, जिस पर कर्मचारियों और सरकार के बीच सहमति बनी थी कि तीसरे प्रमोशन पर पदनाम बदलकर कार्यालय अधीक्षक के स्थान पर अब अतिरिक्त प्रशासनिक अफसर हो जाएगा और यह पद राजपत्रित अधिकारी का होगा। हालांकि ये बाबू राजपत्रित अधिकारी बन जाएंगे, लेकिन पे स्केल में वही रहेगी, केवल पदनाम बदल जाएगा। अतिरिक्त प्रशासनिक अफसर की पे स्केल 4200 है। अन्य कैडर्स में गजेटेड पोस्ट 4800 ग्रेड पे से ज्यादा वालों की है।

वित्त विभाग के आदेश के अनुसार लिपिक ग्रेड प्रथम को जूनियर असिस्टेंट का प्रमोशन मिल सकेगा। ग्रेड सेकंड को सीनियर असिस्टेंट पद पर प्रमोशन मिलेगा। सहायक कार्यालय अधीक्षक को सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद का, कार्यालय अधीक्षक कम सहायक प्रशासनिक अधिकारी को अति. प्रशासनिक अधिकारी का प्रमोशन मिलेगा। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के बाद प्रशासनिक अधिकारी और संस्थापन अधिकारी तक पर प्रमोशन मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे