पहले किया शराबबंदी का फैसला, फिर लूटी दुकान और आग लगाई

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017, 8:30 PM (IST)

धौलपुर। जिले में शराबबंदी को लेकर हजारों ग्रामीणों की महापंचायत हुई। महापंचायत के बाद ग्रामीणों ने अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान में आग लगा दी और शराब लूट ले गए। आग से शराब की दुकान का सैल्समेन झुलस गया। महापंचायत में शराब नहीं पीने का संकल्प लिया गया। इसके बाद भी कोई शराब पीता पाया गया तो उस पर 11 हजार का जुर्माना लगाने का लिया निर्णय।
धौलपुर जिले के एनएच ग्यारह बी पर विश्नौदा गांव में शराब बंदी को लेकर आज कई गांवो के हजारों ग्रामीणों की महापंचायत हरिगिरि बाबा की अध्यक्षता में महापंचायत हुई। गांव के पंच पटेलों द्वारा समाज में पनप रही शराब, मृत्युभोज, शादियों में डीजे और बैंड नहीं बजाने जैसी अन्य कुरीतियों को दूर करने का फैसला किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बाबा हरिगिरि ने बताया कि गांव की युवा पीढ़ी निरंतर जुआ,शराब जैसी बुरी आदतों की तरफ बढ़ती जा रही है। इन बुरी आदतों से हमारा समाज आर्थिक ही नहीं बल्कि शारीरिक और सामाजिक रूप से दिन प्रतिदिन पिछड़ता जा रहा है.इन बुराइयों को त्यागने से हमारे समाज का विकास सम्भव हो सकेगा। पंचायत में निर्णय लिया गया कि अगर कोई भी व्यक्ति शराब पीता हुआ पाया जाता है तो दोषी पर 11 हजार रुपये का जुर्माना पंचायत के द्वारा लगाया जायेगा। महापंचायत में शराब,मृत्युभोज,शादियों में डीजे और बैंड नहीं बजाने जैसी अन्य कुरूतियो में लिए गए फैसले को सभी ने सहर्ष स्वीकार किया।

ये भी पढ़ें - यहां हुए हादसे ने दहला दिया सभी का दिल...

शाम को जैसे ही महापंचायत समाप्त हुई तो उग्र ग्रामीणों ने गांव में संचालित अंग्रेजी और देशी शराब की दुकान में आग लगा दी और शराब की बोतले लूट कर ले गए.दुकान में आग लगने से सैल्समेन राजवीर झुलस गया.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने ग्रामीणों को वहां से भगाया और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें - शर्मनाक: यूपी में वॉर्डन ने इसलिए 70 छात्राओं को किया निर्वस्त्र ताकि...