श्रम मंत्री ने सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017, 7:45 PM (IST)

भरतपुर। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम एवं स्काई लार्क ग्रुप की तरफ से भरतपुर जिले के कस्बा हलैना में रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत संचालित हाई टैक सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण शिविर का श्रम एवं कौशल, विभाग के मंत्री डॉ. जसवन्तसिंह यादव और निगम के प्रबंधक कृष्ण कुणाल ने निरीक्षण किया और युवाओं की समस्याए सुनी।

डॉ. यादव ने कहा कि युवा राष्ट्र की धरोहर है, युवा यदि रोजगारयुक्त है, तो देश एवं समाज प्रगति की ओर होगा। उन्होने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित युवाओं को रोजगार प्रदान करने वाली योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सरकारी, अद्र्व सरकारी एव निजी क्षेत्र में युवाओं की आवश्यकता है जो युवा प्रशिक्षण प्राप्त है तो वह रोजगार प्राप्त कर सकता है। निगम के एमडी कृष्ण कुणाल ने बेरोजगार युवाओं से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कहा जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त हो सके। राज्य के प्रत्येक जिले में युवाओं को सुरक्षा गार्ड एवं कम्प्यूटर आदि के प्रशिक्षण दिलाए जा रहे है।

स्काई लार्क ग्रुप के राजस्थान प्रभारी मधुसूदन दाधीच ने बताया कि कस्बा हलैना में बेरोजगार युवओं को रोजगार प्रदान कराने के लिए हाई टैक सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें भरतपुर, अलवर एवं धौलपुर जिले के 84 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। प्रथम चरण के 56 युवाओं को रोजगार मिला जिन्हे मंत्री डॉ. यादव ने प्रमाण दिए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे