प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017, 7:23 PM (IST)

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी, जयपुर शहर की बैठक शुक्रवार को भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष संजय जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर को ‘‘सेवा दिवस‘‘ के रूप मे मनाने का निर्णय लेकर कई कार्यक्रम तय किए गए। बैठक में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा की सेवा दिवस के रूप मे हमे पूरे शहर मे अधिक से अधिक सेवा के कार्य जरूरतमंदो के लिए करने चाहिए एवं स्वच्छता व पर्यावरण के लिए कार्य करने चाहिए । उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों मे सभी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमजन की सहभागिता भी सुनिचित करनी चाहिए । बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि ‘‘सेवा दिवस‘‘ पर पार्टी की ओर से शहर मे आयोजित 41 मेडिकल केम्पो मे सरकार व प्राईवेट अस्पताल भी पूरा सहयोग करेंगे और केम्पो मे निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण की भी व्यवस्था रहेगी और प्रदेश के मुख्य अस्पताल एस.एम.एस. सहित बड़े अस्पतालों मे पार्टी की ओर से फल वितरण भी किए जावेंगे।
शहर अध्यक्ष संजय जैन बताया कि 17 सितम्बर की सुबह शहर के सभी 1865 बूथो पर बूथ समिति के माध्यम से 10-10 पौधे लगाकर स्वस्थ पर्यावरण के लिए पूरे शहर में 21000 पौधों का पौधारोपण किया जावेगा। वहीं दोपहर में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे शहर में निगम के माध्यम से शुरू होने वाले विशेष सफाई अभियान का शुभारम्भ करेंगी इस कार्यक्रम में शहर के सांसद, विधायक, पार्षद, पार्टी के पदाधिकारी एवं समस्त प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे और उसके पश्चात 2 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष सफाई अभियान मे भाजपा के कार्यकर्ता सहयोग करके स्वस्थ एवं स्वच्छ जयपुर के लिए स्वच्छता का कार्य करेंगे। । इन सबके अलावा शहर भाजपा के 7 मोर्चे व प्रकोष्ठ भी सेवा दिवस के अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम करेंगे, जैसे युवा मोर्चा द्वारा शहर मे लगी सभी शहिदों की मूर्तियों की साफ-सफाई एवं सर्किलों, पार्को आदि की सफाई करेगा, महिला मोर्चा व अनुसूचित जाति मोर्चा शहर की प्रमुख सब्जी मण्डीयों आदि की सफाई करेंगे, अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा शहर की अनुसूचित जाति के मोहल्लों के छोटे बच्चों को टिफिन, पानी की बोतले आदि वितरित की जावेगी, अनुसूचित जन जाति मोर्चा सरकारी स्कूलों मे बच्चों की स्कूल ड्रेसों का वितरण करेगा, अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा मदरसा मे बच्चों को स्कूल बेग वितरित किए जावेंगे एवं किसान मोर्चा द्वारा शहर की मण्डियों मे सेवा कार्य किए जावेंगे। भाजपा प्रदेश मीडिया सम्पर्क विभाग एवं मीडिया विभाग द्वारा प0 दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल गणगोरी बाजर में दूध, बिस्कुट व फल वितरण किया जाएगा, विधि प्रकोष्ठ द्वारा अम्बेडकर सर्किल पर सर्किल व अम्बेडकर प्रतिमा स्थल की सफाई जावेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बैठक में सांसद रामचरण बोहरा, विधायक मोहन लाल गुप्ता, सुरेन्द्र पारीक, कैलाश वर्मा, महापौर अशोक लाहोटी सहित शहर के पार्षद, पार्षद प्रत्याक्षी, शहर पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के शहर जिलाध्यक्ष उपस्थित रहें।

ये भी पढ़ें - यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह