स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश के 500 शहरों में शुरू होगा स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017, 6:58 PM (IST)

जयपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश के 500 शहरों (1 लाख और उससे अधिक आबादी वाले) में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान प्रारम्भ होगा।

स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 की जानकारी देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल क्लाक्र्स आमेर, जवाहर लाल नेहरू मार्ग में 18 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे आयोजन किया जायेगा।

स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव पवन अरोड़ा ने बताया कि कार्यशाला का शुभारंभ नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी द्वारा किया जायेगा।

इस अवसर पर स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव डाॅ मनजीत सिंह तथा नगरीय विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारीगण सहित प्रदेश की 191 नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि, महापौर, सभापति, अध्यक्ष, आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे