भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी विवेक जैफ का तबादला, प्रदेश में दलालों पर कसा शिंकजा, फिर भी रहा सपना अधूरा....

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017, 6:51 PM (IST)

जयपुर। भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी विवेक जैफ का तबादला हो गया है। वे अब विदेश मंत्रालय में अपनी सेवाएं देंगे। विवेक जैफ क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी राजस्थान के पद पर तैनात थे। उनके सेवा काल के दौरान राजस्थान क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने न केवल कई उपलब्धियां हासिल की बल्कि क्षेत्रीय कार्यालय 'ए' कैटेगिरी में भी शुमार हो गया।

राजस्थान पासपोर्ट कार्यालय में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी का पद संभालते ही सभी केंद्रों पर दलाल पर शिंकजा कसा गया, जिससे फर्जी पासपोर्टों पर भी लगाम लगी। यहीं नहीं राजस्थान में पासपोर्ट जारी करने के आंकड़ो में भी इजाफा हुआ और क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से पासपोर्ट जारी करने का आंकड़ा करीब 4 लाख तक पहुॅच गया है।

जयपुर से रिलीव होने से पहले क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैफ ने बताया कि प्रदेश में पासपोर्ट आवेदकों की लंबी कतारों को ध्यान में रखते हुए यहां पासपोर्ट मेला, पासपोर्ट कैंपों का आयोजन किया गया। इससे पासपोर्ट आवेदकों को बड़ी राहत मिली। उन्होंने बताया कि इसी बीच उदयपुर में पासपोर्ट लघु सेवा केंद्र भी शुरू हुआ और झालवाड़, जैसलमेर, बीकानेर, झुंझुनू और कोटा में पीएसपीओ केंद्र खोले गए। लेकिन प्रदेश में 11 पीएसपीओ केंद्र खोले जाने का लक्ष्य तबादले के चलते अधूरा ही रह गया।

पासपोर्ट आवेदकों को राहत देने वाले अधिकारी के तबादले से एक ओर जहां प्रदेशवासियों को निराशा हुई है। वहीं अब क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों को बरकरार रखना भी बड़ी चुनौती माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे