आपातकालीन 108 सेवाएं, 104 जननी एक्सप्रेस एवं 104 टोल फ्री चिकित्सा परामर्श सेवाएं अत्यावश्यक घोषित

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017, 4:25 PM (IST)

जयपुर। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर 108 आपातकालीन सेवाओं के साथ 104 जननी एक्सप्रेस एवं 104 टोल फ्री चिकित्सा परामर्श सेवाओं को 16 नवंबर, 2017 से आगामी छह माह तक अत्यावश्यक सेवा घोषित कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार इनका संचालन सेवा प्रदाता कम्पनी जीवीके ईएमआरआई के माध्यम से इनिग्रेटेड एम्बूलेंस प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है। इनके समस्त कार्यालय एवं कर्मचारियों तथा उसके कार्यकलापों से संबंधित समस्त सेवाओं को 16 सितंबर से आगामी छह माह तक अत्यावश्यक सेवा घोषित कर दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे