पहलू खान हत्याकांड : भीम राठी और दीपक यादव की गिरफ्तारी के आदेश

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017, 3:34 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान के बहुचर्चित पहलू खान हत्याकांड में 6 अरोपियों को क्लीन चिट दिए जाने के बाद फिर नया मोड़ आया है।

सीआईडी ने अब घटना से जुड़े दो नए नाम सामने रखते हुए उनकी गिरफ्तारी के आदेश जारी किए हैं। अलवर जिले के बहरोड़ में 3 अप्रैल को गौरक्षकों के हाथों पिटाई में मारे गए पहलू खान की मौत से इन दो नए लोगों का हाथ हो सकता हैण् सीआईडी ने भीम राठी और दीपक यादव नाम से इनकी पहचान की है और अब इनकी गिरफ्तारी के लिए फाइल बहरोड़ थाने भेजी गई है।

गौरक्षकों के हाथों पिटाई में पहलू खान की हत्या के 6 अरोपियों को राजस्थान पुलिस क्लीन चिट दे चुकी है। सीबीसीआईडी ने जांच में इन आरोपियों का मौके पर रहने के साक्ष्य नहीं मिले। मोबाइल लोकेशन के आधार पर इन सभी लोकेशन वारदात के सयम अन्य स्थान पर पाई गई। हालांकि मेव समाज ने इस जांच रिपोर्ट के खिलाफ हाईकोर्ट में जाने की तैयारी में जुट गया है।

अलवर के एसपी राहुल प्रकाश के अनुसार हत्या के इन सभी छह आरोपियों के खिलाफ अब केस बंद कर दिया गया है। सभी आरोपी हिंदू संगठनों से जुड़े थेण् जांच मे बरी करने की दो वजह बताई गई हैं। पहली मोबाइल कॉल की लोकेशन की जांच इसमें बताया गया कि आरोपी वारदात के मौके पर नहीं गौशाला में थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे