फीफा, एएफसी के अधिकारियों से मिले कोलकाता के तीन फुटबाल क्लब

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017, 2:50 PM (IST)

कोलकाता। कोलकाता के तीन बड़े फुटबाल क्लब ईस्ट बंगाल, मोहन बागान और मोहम्मेदान स्पोर्टिंग गुरुवार को फीफा और एएफसी अधिकारियों से मिले।

उन्होंने इस मुलाकात के दौरान फीफा और एएफसी अधिकारियों से इस उम्मीद है बात की कि जब देश में एक लीग की बात जाए तो यह तीनों क्लब बाहर न किए जाएं।

सूत्र के मुताबिक, ‘‘फीफा और एएफसी अधिकारी की क्लबों के साथ मुलाकात अच्छी रही। वह क्लबों को मिलने वाले समर्थन से खुश दिखे। इस दौरान ईस्ट बंगाल ने अपनी विरासत के बारे में बताया।’’

ईस्ट बंगाल के सहायक सचिव शांती रंजन दासगुप्ता ने कहा, ‘‘हमें सिर्फ इसलिए नजरअंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि हमने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी फीस नहीं दी।’’

इस समय, देश में आई-लीग और आईएसल दो फुटबाल लीग चल रही हैं। लेकिन ऐसी चर्चाएं हैं कि 2018 से सिर्फ एक ही लीग रहेगी और दोनों लीगों को मिलकार वह लीग बनेगी।

फीफा से निक कोवार्ड और एएफसी-यूईएफए के एलेक्स फिलिप्स की दो सदस्यीय समिति ने अपने दो दिवसीय दौरा का अंत इन तीन क्लबों से मुलाकात और बंगाल में खेल की नियामक संस्था भारतीय फुटबाल संघ के साथ मिलकर किया।

फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा और एएफसी अक्टूबर-नवंबर में अपनी शोध और सभी हितधारकों के साथ बैठक करने के बाद भारतीय फुटबाल को लेकर रोडमैप तैयार करेगी।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे