राष्ट्र के निर्माण में इंजीनियर्स की भूमिका महत्वपूर्ण, प्रमुख शासन सचिव ने रक्तदान कर शिविर का किया शुभारम्भ

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017, 2:18 PM (IST)

जयपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग मुख्य अभियंता कार्यालय निर्माण भवन में शुक्रवार को विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक ने खुद रक्तदान कर इंजीनियर्स डे के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया।
आलोक ने इस अवसर पर कहा कि एम.विश्वेश्वरैया जिनकी याद में प्रतिवर्ष यह दिन मनाया जाता है, के कार्य आज भी अभियंताओं को प्रेरित करते हैं। पुल, सड़क, भवन और हर निर्माण के साथ राष्ट्र के निर्माण में इंजीनियर्स की अहम भूमिका है और आने वाले दिनों में यह भूमिका और मजबूत होगी।
पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स ऎसोसिएशन और ‘अर्पण एक प्रयास’ संस्था की तरफ से सार्वजनिक निर्माण विभाग मुख्य अभियंता कार्यालय निर्माण भवन प्रांगण में शुक्रवार को इंजीनयर्स डे के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर के मौके पर मुख्य अतिथि सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक ने सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण किया और स्वयं रक्तदान कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कार्यक्रम में सानिवि के शासन सचिव एम.एल.मीना, मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव जे.एम.मेहता एवं अन्य मुख्य अभियंता उपस्थित थे। शिविर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ ही जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं सिंचाई विभाग के अभियंताओं एवं संवेदकों ने भी रक्तदान किया। अतिरिक्त मुख्य अभियंता आर सी पुरोहित, अधीक्षण अभियंता एनएच वीके सिंह सहित बडी संख्या में अभियंतागण और महिला अभियंताओं-कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया।
संस्था के मानद अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने बताया कि इस शिविर का आयोजन इंजीनियर्स डे पर पिछले 4 साल से किया जा रहा है। इस मौके पर एक वैकल्पिक चिकित्सा शिविर भी लगाया गया।

ये भी पढ़ें - इस पहाड़ से प्रकट हुई थी ज्वाला मां की स्वयंभू प्रतिमा