प्रदुम्न हत्याकांड में आरोपी अशोक का केस लड़ेगा रोहतक का वकील, कंडक्टर ने पुलिस पर पर लगाए कई आरोप

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017, 2:03 PM (IST)

रोहतक। गुरूग्राम रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रदुम्न की हत्या के आरोपी अशोक का केस रोहतक का वकील मोहित वर्मा लड़ेंगे। वे 18 सितंबर को गुरूग्राम जाकर वकालतनामा दाखिल करेंगे। इससे पहले वर्मा ने आरोपी से मुलाकात की है। जिसमें आरोपी ने खुद को निर्दोष करार दिया है।

गुरूग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के 7 साल के छात्र प्रद्युमन ठाकुर की 8 सितंबर को स्कूल में ही हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के आरोप में स्कूल बस के कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया जा चुका है। गुरूग्राम की बार एसोसिएशन से जुड़े वकील आरोपी का केस लड़ने से इंकार कर चुके है। ऐसे में रोहतक के युवा वकील मोहित वर्मा, आरोपी अशोक का केस लड़ने के लिए आगे आए हैं। उनका कहना है कि आरोपी की ओर से वकालतनामा उनके पास आ चुका है। जिस पर अशोक के अंगूठे के निशान है। वे 18 सितंबर को गुरूग्राम जाकर कोर्ट में वकालतनामा दाखिल करेंगे। वकील ने यह भी बताया कि उन्होंने बुधवार को आरोपी से मुलाकात भी की है। इस मुलाकात के दौरान आरोपी ने उन्हें बताया है कि स्कूल के टीचर्स के कहने पर उसने घायल अवस्था में प्रद्युमन को उठाकर कार तक पहुंचाया था। उसके कपड़ों पर खून लग गया था। टीचर्स के कहने पर ही कपड़ों पर लगा खून धोया था। बाद में उसे पुलिस ने अपराध कबूल करने के लिए टॉचर किया। उसे करंट तक दिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे