भारती फाउंडेशन अमृतसर में 50 हजार शौचालयों का निर्माण करेगी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017, 1:29 PM (IST)

चंडीगढ़| भारती इंटरप्राइजेज की परोपकारी ईकाई भारती फाउंडेशन ने पंजाब सरकार के साथ संयुक्त रूप से अमृतसर जिले के ग्रामीण परिवारों के लिए 50,000 शौचालय निर्माण को लेकर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। एक प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब सरकार के जल आपूर्ति व स्वच्छता विभाग ने फाउंडेशन के साथ बुधवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

भारतीय फाउंडेशन राज्य सरकार के साथ सत्य भारती अभियान के तहत सहयोग कर रहा है। सत्य भारती अभियान स्वच्छता के लिए विशेष पहल है।

प्रवक्ता ने कहा, "एमओयू के तहत भारती फाउंडेशन ने डीडब्ल्यूएसएस के साथ हाथ मिलाया है और चार ब्लाकों (चोगवान, मजीदा, अजनाला व हर्षा छिना) में 20,000 शौचालय बनाने में वित्तीय मदद देगी। इसमें 30 करोड़ रुपये का निवेश होगा। बाकी के 30,000 से ज्यादा शौचालय डीडब्ल्यूएसएस पांच ब्लाकों (अटारी, जंडियाला, रय्या, तरसिका व वेरका) में मुहैया कराएगा।"

प्रवक्ता ने कहा, "इस संयुक्त पहल के पूरा होने से 2.5 लाख व्यक्तियों पर असर पड़ेगा। इस पहल को समूह की दो कंपनियों-भारती एयरटेल लिमिटेड व भारती इंफ्राटेल लिमिटेड से अनुदान मिलेगा।"

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे