बैंक लूटने जा रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो पुलिसकर्मियों को लगी गोली

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017, 1:17 PM (IST)

संभल। बैंक लूटने जा रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। थाना अध्यक्ष समेत क्राइम ब्रांच के सिपाही को गोली लगी है।जानकारी के मुताबिक करीब एक घंटे की मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के भी गोली लगी है और एक बदमाश पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा है। वहीं कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँच गया था और पूरा इलाका छावनी में तब्दील हुआ है। पकड़ा गए बदमाश से दो दर्जन मुकदमा दर्ज है।वांछित पुलिस बदमाश उस्मान पर 5 हजार का इनाम रखा था


जनपद संभल के कुढ़फतहगढ़ थाना क्षेत्र के रीठ गांव के पास बनी प्रथमा बैंक को लूटने के लिए दो बदमाश जा रहे थे
। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो बदमाश बाइक पर सवार होकर मुँह पर नकाब लगाकर बैंक की ओर जा रहे थे। इसी सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुँची जैसे ही पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। तभी दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनके हाथ में गोली लगी थी। तुरंत देर न करते हुए एसओजी टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस को सूचना मिली की दोनों बदमाश गन्ने के खेतों में छुपे हुए हैं जैसे ही पुलिस खेतों का रुख किया तभी बदमाशों ने पुलिस फायरिंग शुरू कर दी। लगभग एक घंटे तक पुलिस और बदमाशों के बीच लाइव मुठभेड़ चली। जिसमें नामी बदमाशों उस्मान के पैर में गोली लगी और उसको मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं दूसरा आरोपी भागने में कामयाब रहा। जिसमें एसओजी का एक सिपाही भी गंभीर रूप से घायल हो गया। फ़िलहाल फरार हुए बदमाशों को तलाशने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है


वहीं इस पूरे ऑपरेशन के बाद कई गाँव के लोग मौके पर आ गए और मुठभेड़ को देखने लगे
। फिलहाल घायल हुए थाना प्रभारी को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे