लाचार मां ने अपने 10 वर्ष के बेटे के लिए राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, जानिए क्यों

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017, 11:21 AM (IST)

कानपुर। कहते हैं कि बच्चे के लिए अगर सबसे सुरक्षित कोई स्थान है तो वह है मां का आंचल। बच्चे के एक खंरोच तक आ जाए तो मां तडप उठती है लेकिन एक लाचार मां अपने 10 साल के मासूम बच्चे के लिए मौत मांग रही है। यूपी के कानपुर की एक मां ने अपने बच्चे के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से इच्छा मृत्यु दिए जाने की मांग की है। दरअसल इस महिला का 10 वर्षीय बेटा कैंसर से पीडित है। इस महिला ने अपने बच्चे को कई अस्पतालों में दिखाया लेकिन इलाज का खर्च बहुत ज्यादा है और महिला की आर्थिक हालत ठीक नहीं है।

इसलिए महिला उसका इलाज नहीं करा पा रही है। ऐसे में वह अपने बेटे को तडप तडप कर मरता नहीं देख सकती। इसलिए वह उसके लिए मौत की दुआ मांग रही है। जब इस महिला को अपने बेटे का दर्द कम करने का कोई रास्ता नहीं दिखा तो उसने देश के राष्ट्रपति को पत्र लिखने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

महिला ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति से अपने बेटे के लिए इच्छामृत्यु की मांग की है। महिला ने राष्ट्रपति को लिखी चि_ी में कहा है कि कैंसर के महंगे इलाज की वजह से वह अपने बेटे को ठीक नहीं करा सकती हैं। इसलिए उसके बेटे को इच्छा मृत्यु दी जाए। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिनों से यूपी के दौरे पर हैं और कानपुर उनका गृह जिला है।

ये भी पढ़ें - यहां मरने के बाद भी होती है शादी, मंडप में दूल्हा-दुल्हन...