कुएं के पानी को लेकर खूनी संघर्ष, एक की मौत, पांच घायल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017, 09:33 AM (IST)

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के रायला ईरांस पंचायत के खारड़ी गांव में कुएं के पानी को लेकर दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इसमें एक वृद्ध की मौत हो गई। वहीं पांच अन्य घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं संघर्ष के बाद खारड़ी गांव में दहशत का माहौल है।

रायला थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि ईरांस पंचायत के खारड़ी गांव के दो गुर्जर परिवारों के बीच शामलाती कुआं है। इस कुएं से फसल की सिंचाई को लेकर दोनों परिवारों में गुरुवार को कहासुनी हो गई। इसके बाद इन परिवारों में हुए लाठी-भाटा संघर्ष में एक परिवार के पांच, जबकि दूसरे परिवार का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इनमें मांगीलाल (75) पुत्र बख्तावर गुर्जर, इसकी पत्नी अनोप (75), इनका बेटा देवीलाल, मांगीलाल के दो भाई नानू (70) व रघुनाथ गुर्जर (65), जबकि दूसरे परिवार का हीरालाल पुत्र घीसा गुर्जर घायल हो गया। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान नानू (70) ने दम तोड़ दिया। उधर, इस घटना को लेकर गांव में दहशत है। थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि हमला हीरा पुत्र घीसा गुर्जर सहित दस लोगों ने किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पांच-छह महीने पहले भी इसी कुएं को लेकर इन परिवारों के बीच झगड़ा हुआ था, तब मुकदमेबाजी भी हुई थी।

इस दौरान ग्राम के चारभुजा मंदिर के पुजारी रामचंद्र दास भी घायल हो गए। वे चारभुजा मंदिर में आरती करने जा रहे थे तो झगड़ रहे दोनों परिवारों में बीच-बचाव का प्रयास किया। इस दौरान उन्हें भी लाठी से चोट लग गई। शाहपुरा एडिशनल एसपी नरेश चीता तथा गुलाबपुरा डिप्टी अमृतलाल जीनगर घटनास्थल पर पहुंचे और खारड़ी का मौका मुआयना किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे