गंदे पानी की मिट्टी हटाने के लिए खुदाई की, सात बिजली के खंभे कारों पर गिरे

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 सितम्बर 2017, 11:00 PM (IST)

रोहतक। एलीवेटेड रोड का निर्माण होते समय वीरवार को करीब पांच बजे मॉडल स्कूल के पास जेसीबी मशीन द्वारा गन्दे पानी के लिए खोदे जाने वाले नाले की मिट्टी हटाने का काम किया जा रहा था। अचानक सात बिजली के खंभे गिर गए। दो बिजली के खंभे एक क्रूजर और महिंद्रा की एक्सयूवी गाड़ी पर जा गिरे। राहत की यह बात रही की इसमें कोई घायल नही हुआ। गाड़ी मालिक मुवावजे की मांग कर रहे।

वहीं बिजली विभाग अधिकारी और पुलिस कर्मी भी हादसे की सुचना मिलने बाद मौके पर पहुंचे।इस हादसे के बाद डीसी व एसपी ऑफिस के साथ कई क्षेत्र की बिजली भी बाधित हो गई है।
बिजली विभाग के जेई नवीन ने बताया कि जो फलाई ओवर का काम करने वाली कम्पनी सुनरेगा की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। जो बिना बिजली विबहग को सूचित किये बैगर नाले का काम किया जा रहा था जिसके कारण बिजली के खंभे गिर गए है। इसके कारण कई जगहों में बिजली नही आ सकेगी। वहीँ इस हादसे में क्रूजर व एक्सयूवी के मालिक ने बताया कि अचानक ये बिजली के खंभे गाड़ियों पर गिर गए। बिजली के खंभे गिरने से गाड़ियां बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे