बिजली बंद : शुक्रवार को जयपुर के इन इलाकों में नहीं आएगी बिजली

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 सितम्बर 2017, 7:26 PM (IST)

जयपुर। बिजली निगम की ओर से शहर के कई इलाकों में किए जाने वाले आवश्यक सुधार कार्य के कारण शुक्रवार को बिजली व्यवस्था बाधित रहेगी। इसके लिए सुबह 10 से शाम 6 बजे तक सुधार कार्य किया जाएगा। ये इलाके रहेंगे प्रभावित

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक :
ब्रह्मपुरी क्षेत्र में तंदूर वाला, जलतरंग जलमहल, नाले के पास, हजरत अली नगर एवं आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।

सुबह 10 से शाम 6 बजे तक :
मानसरोवर इलाके में सेक्टर 111 से 119, आकाशदीप कॉलेज, झूलेलाल मंदिर, थड़ी मार्केट, लिबर्टी हॉस्पिटल, रामतीर्थ मार्ग व दीपक कॉलोनी, गणेश नगर, शनि नगर, सावित्री विहार, वंदना विहार, आरकेपुरम, रामविहार, गोकुल विहार, शिवपुरी प्रताप नगर तथा हनुमान ट्यूबवैल के पीछे प्रहलाद कॉलोनी, सांगानेर थाना, बाबा पिंडारा के आसपास, सरोज नर्सरी, कुंदन नगर, गणेश कॉलोनी, एलएमबी होटल, लक्ष्मी कॉलोनी, सांगानेर स्टेडियम, पंप हाउस, पारदया हॉस्पिटल, दादू नगर, प्रिंटर्स कॉलोनी, गोशाला, मोती विहार, गायत्री नगर-द्वितीय, नन्द कॉलोनी, पंचवटी कॉलोनी, फूल कॉलोनी, दिनेश कॉलोनी, चौधरी पेट्रोल पंप के सामने का एरिया, वर्धमान कॉलोनी, चित्रकूट कॉलोनी, वायरलैस ऑफिस के पीछे नामदेव कॉलोनी सांगानेर एवं आसपास के इलाकों में बिजली नहीं आएगी।

जगतपुरा इलाके में सिद्धार्थ नगर एच ब्लाक, विप्र विहार, रामसिंह नगर, दौलत विहार, सांवरा विहार, बालाजी टावर, अखिल नगर, सरस्वती नगर ए व ई ब्लाक, बाबूजी की ढाणी, डायमंड कॉलोनी, श्रीराम विहार एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली नहीं आएगी।

वीकेआई एरिया में बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज, मन्नत होटल, न्यू लोहामंडी रोड, आंवला फार्म, भुरानी की ढाणी, माचेडा सरकारी स्कूल, गायत्री नगर, आनंद विहार, गुरुकुल स्कूल नीनदड मोड़, जाल्या का बड, गणेश नगर, सालासर फार्म, पारीक फार्म, रानी बाग मैरिज गार्डन, बालाजी नगर, व 33/11 केवी लोहामंडी उपकेन्द्र से माचेड़ा फीडर से प्रभावित सम्पूर्ण क्षेत्र एवं गुर्जर कॉलोनी, विकास नगर, भोमिया नगर, मैक्स हॉस्पिटल, होटल मनोहर, संजय नगर, जोशी मार्ग, संजय नगर पम्प हाउस, कालवाड रोड गोविंदनगर, गोविन्द नगर विस्तार, गोकुलपुरा झोटवाड़ा एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली व्यवस्था प्रभावित रहेगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे