विद्युत सुधार के कार्यों को और गति दें अधिकारी : मुख्य सचिव

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 सितम्बर 2017, 4:43 PM (IST)

जयपुर। मुख्य सचिव अशोक जैन ने सभी जिला कलेक्टरों एवं ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिले में विद्युत सुधार के कार्यों को और गति दें, ताकि आमजन को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि विद्युत छीजत कम करने के लिए निर्धारित लक्ष्य समय सीमा में प्राप्त किए जाएं।

जैन गुरुवार को शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों तथा विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि बिजली तंत्र में ढांचागत सुधार और छीजत कम करने के लक्ष्यों को निर्धारित समय में प्राप्त किया जा सके।
मुख्य सचिव ने कहा कि जिन जिलों में विद्युत छीजत ज्यादा है, वहां जिला कलेक्टर लगातार मॉनिटरिंग करते हुए छीजत कम करें। साथ ही बिजली विभाग के कार्मिकों को आवश्यक प्रशासनिक सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि बिजली के ऎसे कनेक्शन जो नियमानुसार नियमित किए जा सकते हैं, उन्हें शीघ्र नियमित करवाएं तथा अवैध कनेक्शन हटाने की कार्रवाई भी करें।
जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के कलेक्टर तथा ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान के तहत अब तक की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अभियान के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के बारे में भी पूछा और संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा संजय मल्होत्रा ने अभियान के तहत अब तक हुए सुधारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले वर्ष के मुकाबले विद्युत छीजत में करीब 5.87 प्रतिशत की कमी आई है। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास मुकेश शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज सुदर्शन सेठी, प्रमुख शासन सचिव गृह दीपक उप्रेती, प्रमुख शासन सचिव पीएचईडी रजत मिश्रा, अजमेर डिस्कॉम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा, जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक आर.जी. गुप्ता तथा अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एम.आर. विश्नोई सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



ये भी पढ़ें - आस्था या अंधविश्वास! मात्र 11 रुपए में धुलते है ‘पाप’