ओबीसी आयोग के सदस्य सचिव ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 सितम्बर 2017, 3:04 PM (IST)

भरतपुर। राजस्थान राज्य अन्य पिछडा़ वर्ग आयोग के सदस्य सचिव मिथलेश कुमार शर्मा एक दिवसीय यात्रा पर भरतपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में आयोग से जुड़े मामलों के लोगों से मुलाकात की ओर सर्किट हाउस में ही प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें अनारक्षित वर्ग के बिछडे़ जरूरतमंद लोगों को आरक्षण दिये जाने के संबंध में आयोग द्वारा की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया और इस संबंध में एक एजेंसी द्वारा अनारक्षित वर्ग के किये गये सर्वे को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया।

इस दौरान काफी समाज के लोगों ने सर्किट हाउस में ही आयोग के सचिव को ज्ञापन भी दिये। इसमें अनारक्षित आरक्षण संघर्ष समिति के सरंक्षक एंव पूर्व सांसद पण्डित रामकिशन संयोजक कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में सभी समाज के लोगों ने आयोग के सचिव को ज्ञापन दिया। जिसमें ब्राह्मण, वैश्य, राजपूत कायस्थ सहित अन्य समाज के लोगों ने ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में कहा गया कि सरकार द्वारा पूर्व में अपने चुनावी घोषणा पत्र में अनारक्षित वर्ग को 14 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की थी। जिसे सरकार द्वारा पूरा किया जाये। जिससे अनारक्षित वर्ग को 14 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल सके इस दौरान कुछ सिक्ख समाज के लोगों ने आयोग को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने उनके बच्चों को सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है। उनका लाभ इस वर्ग के लोगों को नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे