बाड़ा पदमपुरा की 17वीं पदवंदना यात्रा शनिवार को

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 सितम्बर 2017, 2:33 PM (IST)

जयपुर। अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद की 17वीं बाड़ा पदमपुरा पदयात्रा का आयोजन शनिवार 16 सितम्बर को दोपहर 2 बजे से वरुण पथ मानसरोवर स्थित दिगम्बर जैन मंदिर से किया जायेगा।

जिला अध्यक्ष देवेंद्र बोहरा ने बताया की युवा परिषद द्वारा लगातार 16 वर्षो से अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा दिगम्बर जैन मंदिर की पदवन्दना का आयोजन किया जा रहा है जो इस वर्ष भी आयोजित की जा रही है। यह यात्रा वरुण पथ दिगम्बर जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर माध्यम मार्ग, अग्रवाल फार्म, सांगानेर, प्रताप नगर स्थित हल्दीघाटी मार्ग के शहनाई गार्डन पर एकत्रित होगी। जहां सांध्यकालीन सामूहिक भोज का आयोजन होगा जिसके पश्चात् पुनः यात्रा प्रारम्भ होकर रात्रि मध्याह 2 बजे तक यात्रा पदमपुरा में प्रवेश करेगी। यहाँ पर रविवार 17 सितंबर को प्रातः पदमप्रभ भगवान के कलशाभिषेक, पूजन होगा जिसके बाद आचार्य शशांक सागर महाराज, मुनि पीयूष सागर महाराज एवं गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी के मंगल प्रवचन और पदयात्रियों व आमंत्रित अतिथियों अभिनन्दन समारोह का आयोजन होगा।

उपाध्यक्ष अलोक पाटनी ने बताया की शनिवार को आयोजित पदयात्रा में वरुण पथ सहित हिरा पथ, मीरा मार्ग, थड़ी मार्किट, एसएफएस, सांगानेर, भांकरोटा, निर्वाण नगर, सांगानेर, चित्रकूट कॉलोनी, प्रताप नगर, गुर्जर की थड़ी, विवेक विहार, राधा विहार, श्याम नगर, सोडाला सहित विभिन्न कॉलोनियों के दिगम्बर जैन मंदिरो के बड़ी संख्या में पदयात्री पदवन्दना यात्रा में भाग लेकर भगवान पदमप्रभ की आराधना करेंगे।

इस दौरान समाज सेवी विनय सोगानी, राजीव जैन गाजियाबाद, उदयभान जैन, दिलीप जैन, कांग्रेस नेता संजय बापना, आम आदमी पार्टी नेता अभिषेक जैन बिट्टू, प्रमोद बाकलीवाल, एम.पी जैन, महावीर बाकलीवाल, प्रदीप जैन लाला सहित विभिन्न समाज सेवी और गणमान्य श्रेष्ठीगण भी सम्मिलित होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे