ब्लू व्हेल : आखिरी 50वां टास्क आत्महत्या का..., मजिस्ट्रेट ने दी गंदे खेल से बचने की सलाह

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 सितम्बर 2017, 1:51 PM (IST)

करौली। जिला मुख्यालय स्थित हाई सैकेण्डरी स्कूल मे मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमावत ने बच्चो को ब्लू ब्हेल गेम की जानकारी दी।

उन्होंने कहा- बच्चों को हमेशा अपने माता- पिता को बताकर ही सब कार्य करने चाहिए। चाहे वह छोटा काम हो या बडा़। उन्होंने कहा कि नेट पर जो ब्लू ब्हेल गेम चल रहा है, उस गेम के दौरान बच्चों को 50 दिन में 50 टास्क दिये जाते हैं और उसका आखिरी टास्क होता है आत्महत्या, जो कि गलत है बच्चो को ऐसे गेमों से बचकर रहना चाहिए, ताकि ऐसे गेम बनाने वाले क्रिमिनलों के खिलाफ कार्यवाही हो सके और ऐसे अपराधों से बच सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ये भी पढ़ें - सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार