कोरिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे पीवी सिंधु और समीर वर्मा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 सितम्बर 2017, 1:46 PM (IST)

सियोल। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा ने जीत की लय बरकरार रखते हुए कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने गुरुवार को महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में 16वीं विश्व वरीयता प्राप्त निचाओन जिंदापोल को मात दी।

चौथी विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु ने थाईलैंड की जिंदापोल को 42 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 21-17 से मात दी। सिंधु का सामना अब क्वार्टर फाइनल में जापान की मिनात्सु मितानी से होगा, जिन्होंने दूसरे दौर में बड़ा उलटफेर करते हुए शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग को 21-23, 21-14, 18-21 से मात दी।

इसके अलावा, पुरुष एकल वर्ग में समीर ने दूसरे दौर में हांगकांग के वोंग विंग की विंसेट को 21-19, 21-13 से सीधे गेमों में हराया। समीर की भिड़ंत क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त कोरियाई खिलाड़ी सोन वान हो से होगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सोन वान हो से हारे साइलेंट किलर कश्यप

बैडमिंटन के साइलेंट किलर माने जाने वाले भारतीय खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप को कोरिया ओपन से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में गुरुवार को शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त सोन वान हो ने कश्यप को मात दी। कोरियाई खिलाड़ी वान ने एक घंटे 16 मिनट तक चले इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में कश्यप को 21-16, 17-21, 21-16 से मात देकर बाहर किया।

उल्लेखनीय है कि कोरिया ओपन में आज तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी को खिताबी जीत हासिल नहीं हुई है। इस टूर्नामेंट को जीतना किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए ऐतिहासिक होगा।

ये भी पढ़ें - होप ने दोनों पारियों में जमाया शतक, 5 भारतीय कर चुके हैं कमाल, जानें...