सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 सितम्बर 2017, 12:00 PM (IST)

भीलवाड़ा। सड़क सुरक्षा अभियान की शुरूआत आज भीलवाड़ा के चित्रकूट धाम से जागरूकता रैली निकालकर की गई। रैली को सांसद सुभाष बहेडिया, यूआईटी चैयरमेन गोपाल खंडेलवाल व जिला प्रमुख शक्ति हाडा ने हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया।

रैली में यातायात पुलिसकर्मी, स्‍कूली छात्र-छात्राएं सहित कई झांकियां भी लगाई गयी। चित्रकूट धाम से शुरू होकर रैली गोल प्‍याऊ चौराहा, सूचना केन्‍द्र चौराहा,महाराणा टॉकिज, श्री गेस्‍ट हाऊस होते हुए राजी गांधी ऑडिटोरियम पहुंची। रैली के दौरान नारे लगाकर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के लिए जागरूक किया।

भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया ने कहा कि शहर में वाहनों की तादाद दिन बे दिन बढती जा रही है और नियमों की अवेहलना के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते है। इसलिए आज लोगों को जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे