अब खुलेंगे राम रहीम के राज, डेरा का आईटी हेड अरेस्ट, 60 हार्ड डिस्क बरामद

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 सितम्बर 2017, 7:13 PM (IST)

चंडीगढ़। दो साध्वियों से रेप के मामले में गुरमीत राम रहीम रोहतक जेल में सजा काट रहा है। इधर, डेरा सच्चा सौदा से जुड़े रोज नए-नए खुलासे सामने आ रहे है। पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसके आईटी हेड को गिरफ्तार किया है। डेरा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन से पहले कम्प्यूटरों से छेड़छाड़ करने के आरोप में आईटी हेड विनीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस आईटी हेड पर मिल्क प्लांट और शाहपुर बिजली घर में आग लगाने और हिंसा भडक़ाने का आरोप है।

आरोपी फरीदाबाद का रहने वाला है और डेरा सच्चा सौदा की आईटी विंग का हेड है। पुलिस ने डेरा में लगे 5000 सीसीटीवी कैमरों के रिकॉर्ड वाली हार्ड डिस्क को भी बरामद कर लिया है। इस डिस्क में राम रहीम के जेल जाने से पहले तक के सारे रिकॉर्ड मौजूद है। यह हार्ड डिस्क डेरा मुख्यालय से दूर खेतों में बने टॉयलेट से बरामद हुई है। इस हार्ड डिस्क में करीब 800 एकड़ में पसरे डेरा और 91 एकड़ में बने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के महल की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी है।

सिरसा के एसपी अश्विन शेनवी ने बुधवार को बताया, पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के आईटी हेड विनीत कुमार को गिरफ्तार किया है। हमनें उसके पास से 60 हार्ड डिस्क भी बरामद की है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान खुद ही पुलिस को इन हार्ड डिस्कों के बारे में जानकारी दी। जांच के दौरान ही यह पता चला कि डेरा प्राधिकरण ने सिरसा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन से पहले कई सारे हार्ड डिस्कों को बदला था। पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। सिरसा पुलिस के सामने आरोपी ने कबूला कि उसने सर्च ऑपरेशन शुरू होनेे से पहले कंप्यूटरों से छेड़छाड़ की थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आरोपी ने हार्ड डिस्क निकालने की बात भी कबूल कर ली है। आईटी हेड पर आरोप है कि डेरे की काफी सीसीटीवी फुटेज को भी डिलीट कर दिया था। यह हार्डडिस्क एक खेत से बरामद की गई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को डिलीट किए जाने के कारणों के बारे में तहकीकात करना चाहती है। वहीं, पुलिस ने ड्राइवर हरमल सिंह को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर पर आरोप है कि राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद आरोपी ने एसयूवी कार को आग के हवाले कर दिया था।

ये भी पढ़ें - यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं