सरकारी नौकरी का आकर्षण या बेरोजगारी का आलम बीई, बीटेक व एमटेक बने क्लर्क

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 सितम्बर 2017, 6:28 PM (IST)

चंडीगढ़। सरकारी नौकरी का आकर्षण कहे या बेरोजगारी का आलम। सोनीपत के राई खेल विद्यालय में क्लर्क की नौकरी पाने के लिए एेसे उम्मीदवारों का चयन हुआ है जो बीई, बीटेक व एमटेक है। क्लर्क के 8 पदों के लिए 850 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। यहां अभ्यर्थियों के चयन में भी खेल विद्यालय, राई की प्राचार्य एवं निदेशक भारती अरोड़ा ने रिकार्ड बनाया है। इन 8 पदों की भर्ती का परिणाम मात्र 24 घंटे में घोषित करने का रिकार्ड बनाया है।
अरोड़ा ने बताया कि इसके लिए करीब 850 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से मेरिट के आधार पर 8 लोगों का चयन किया गया। इनमें अनेक उम्मीद्वारों ने बीई, बीटेक, एमटेक तक की शिक्षा ग्रहण की है। मेरिट में चयन किये गये प्रार्थियों में क्रमांक 816 दिनेश, क्रमांक 621 पुनित अरोड़ा, क्रमांक 575 किरण रानी, क्रमांक 676 अरविंद ग्रेवाल, क्रमांक 28 नीर शर्मा का सामान्य श्रेणी में चयनित हुए है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति में क्रमांक 452 अभिषेक, बीसी-बी के क्रमांक 521 राहुल सैनी, ईपीबी के क्रमांक 505 के गुरदीप का चयन हुआ है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे