DU चुनाव: 4 साल बाद NSUI की धमाकेदार वापसी, ABVP को झटका

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 सितम्बर 2017, 2:43 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों में कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई ने जबरदस्त वापसी की है। एनएसयूआई ने एबीवीपी को झटका देते हुए, उसके पांच साल के दबदबे को खत्म किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव नतीजों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई ने कब्जा कर लिया है। अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के रॉकी तुशीद ने जीत दर्ज की। एबीवीपी के रजत चौधरी चुनाव हार गए। वहीं सेक्रेटरी और ज्वाइंट सेक्रेटरी के पदों पर एबीवीपी के प्रत्याशी विजयी रहे।

ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष तीनों पदों पर एबीवीवी के प्रत्याशी ही विजयी रहे थे। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनावों मेें एनएसयूआई की जीत के बाद कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने इसे बडी जीत करार दिया है। ज्ञातव्य है कि बुधवार को किंग्सवे कैंप के पास एक सामुदायिक सभागार में कडी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती हुई। इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनावों में 43 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस बार छात्रसंघ के चुनाव में कुल 1.32 लाख छात्रों ने वोट डाला। अध्यक्ष पद के लिए कुल 24 उम्मीदवार मैदान में थे। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए 10, सचिव के लिए पांच और जॉइंट सेक्रटरी के लिए 5 उम्मीदवर चुनाव लड रहे थे। अध्यक्ष पद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रजत चौधरी, एनएसयूआई के रॉकी तूशीद,एआईएसए की पारल चौहान, निर्दलीय उम्मीदवार राजा चौधरी और अल्का के बीच मुकाबला था।

ये भी पढ़ें - यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान