जन्मदिन मुबारक हो: महिमा चौधरी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 सितम्बर 2017, 11:52 AM (IST)

मनमोहक मुस्कान और बहुत ही मिलनसार स्वभाव की अभिनेत्री महिमा चौधरी का आज जन्मदिन है। आपको बता दें कि महिमा को एक विज्ञापन में आमिर के आपोजिट देखकर ही सुभाष घई ने इन्हें अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया था और इनको नया नाम महिमा दिया। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि दार्जिलिंग में जन्मी महिमा चौधरी का असली नाम ऋतु चौधरी है। साल 1997 में आई सुभाष घई क पहली ही फिल्म परदेस से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली महिमा चौधरी को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता।

इनका जन्म 13 सितंबर 1973 को दार्जीलिंग, पश्चिम बंगाल में हुआ था। महिमा के पिता उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और मां नेपाली थीं जो दार्जीलिंग में ही रहती थीं। महिमा चौधरी की पढाई दार्जीलिंग के लोकप्रिय कांवेट स्कूल से हुई, उन्होंने बारहवीं लोरेटो कांवेट से पूरी की। इसके बाद उन्होंने लोरेटो कॉलेज से स्नातक किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

महिमा ने कॉलेज के दौरान ही एक सौंदर्य प्रतियोगिता में जीत हासिल की थी। कॉलेज के बाद वह दिल्ली आ गई।

ये भी पढ़ें - सोनाक्षी के लिए ऋतिक ने कही बड़ी बात, हैरान रह गए सब

90 के शुरूआती सालों में उन्होंने कई एड फिल्म में भी कार्य किया और एक म्यूजिक चैनेल पर उन्हें देखकर बॉलीवुड के जानें-मानें सुभाष घई ने उनका चयन अपनी फिल्म ‘परदेश’ के लिए कर लिया।

ये भी पढ़ें - ये एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे परफेक्ट फिगर वाली महिला!

महिमा चौधरी को उनकी पहलीफिल्म परदेश के लि बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें - इन बॉलीवुड Beauties का राज है Yoga, क्योंकि जो फिट है वही हिट है

महिमा चौधरी की बेहतरीन फिल्में :
परदेस, दाग: द फायर, धडकन दिल क्या करे, दीवाने, दिल है तुम्हारा, प्यार कोई खेल नहीं, कुरूक्षेत्र, ये तेरा घर ये मेरा घर ओम जय जगदीश आदि फिल्मों में शानदार अभिनय निभाया है। इनके द्वारा निभाए गए हर रोल को लोगों ने बहुत पसंद भी किया है।

ये भी पढ़ें - तो यह कारण था जिसकी वजह से टूट गई थी करिश्मा की अभिषेक से शादी

सुपरहिट फिल्म परदेश से अपने ग्लैमर जगत करियर की डेब्यू करने वाली महिमा चौधरी को वह सफलता कभी दुबारा नहीं मिली जो उन्हें परदेश से मिली थी।

ये भी पढ़ें - इसे कहते हैं ग्लैमरस Mom, रेड कॉर्पेट पर भी नहीं छोड़ा ऐश ने अराध्या हाथ

खबरों की मानें तो महिमा ने कुछ साल पहले दबी आवाज में निर्माता-निर्देशक सुभाष घई पर कास्टिंग काउच का भी आरोप लगाया था जिसके बारे में उन्होंने कहा था कि बीती बातों को कुरेदने का कोई मतलब नहीं।

ये भी पढ़ें - क्या तीसरी शादी की फिराक में हैं आमिर खान?

महिमा चौधरी ने साल 2006 में पेशे से आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली। महिमा की एक क्यूट बेटी भी है जिसका नाम आर्याना है।

ये भी पढ़ें - ऐश ने पूछा अराध्या से सवाल, किसे पोज दे रही थी? मिला यह क्यूट जवाब