खुदरा महंगाई दर बढक़र 3.3 फीसदी, देश के औद्योगिक उत्पादन में सुधार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 सितम्बर 2017, 7:34 PM (IST)

नई दिल्ली। देश की खुदरा मुद्रास्फीति में अगस्त में 1 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 3.36 फीसदी रही। सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति 3.36 फीसदी रही, जबकि जुलाई में यह 2.36 फीसदी थी।

वहीं, देश के औद्योगिक उत्पादन में जुलाई में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 1.2 फीसदी रही, जबकि जून में यह 0.16 फीसदी थी। आधिकारिक आंकड़ों से मंगलवार को यह जानकारी मिली। हालांकि साल-दर-साल आधार पर इसमें गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि साल 2016 के जून में यह 4.5 फीसदी थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे