अभ्यास मैच : ऑस्ट्रेलिया ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश को दिया 348 का लक्ष्य

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 सितम्बर 2017, 1:51 PM (IST)

चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया ने चेपक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में मंगलवार को बोर्ड अध्यक्ष एकादश के सामने 348 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सात विकेट पर 347 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से चार बल्लेबाजों मार्कस स्टोइनिस, ट्रेविस हैड, डेविड वार्नर और कप्तान स्टीवन स्मिथ ने अर्धशतक जमाए। स्टोइनिस ने सर्वाधिक 76 रन ठोके। उन्होंने 60 गेंदों पर चार चौके व पांच छक्के उड़ाए। हैड ने 63 गेंदों पर पांच चौकों व एक छक्के की मदद से 65 रन की पारी खेली।

ओपनर वार्नर ने 48 गेंदों पर 11 चौकों के सहारे 64 रन जुटाए। स्मिथ 68 गेंदों पर चार चौकों व एक छक्के की मदद से 55 रन बनाने में सफल रहे। विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने भी आखिर में 24 गेंदों पर दो चौकों व चार छक्कों की बदौलत 45 रन ठोके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ग्लेन मेक्सवैल और हिल्टन कार्टराइट फ्लॉप साबित हुए। मेक्सवैल ने 14 रन बनाए, जबकि कार्टराइट खाता भी नहीं खोल सके। जेम्स फॉकनर और एश्टन एगर 8-8 रन पर नाबाद लौटे। कुशंग पटेल और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 और आवेश खान, कुलवंत खेजरोलिया व अक्षय कर्णेवार ने 1-1 विकेट लिया। संदीप शर्मा, राहिल शाह और कप्तान गुरुकीरत सिंह को एक भी विकेट नहीं मिला। उल्लेखनीय है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर से पांच मैच की वनडे सीरीज शुरू होगी।

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने