राहुल गांधी पर BJP का पलटवार-यूएस में खुद गिना आए अपनी नाकामी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 सितम्बर 2017, 1:32 PM (IST)

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा बर्कली यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए नोटबंदी, जीएसटी व अन्य कई मुद्दों को लेकर हमला बोला। यहां तक की राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में तो कश्मीर में शांति थी लेकिन अब फिर से अशांति हो गई। इसके लिए राहुल गांधी ने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। अब बीजेपी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि राहुल गांधी को यह पता नहीं कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की चिंता करना कितना उचित है और कितना अनुचित। साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वहां खुद की नाकामी गिना आए।

स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने खुद ही स्वीकार किया कि सोनिया जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में अहंकार आ गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने वंशवाद पर जो कहा वह देश के लोगों का अपमान है। ज्ञातव्य है कि राहुल गांधी ने वंशवाद पर कहा था कि भारत में सब ऐसे ही चल रहा है। यहां तक की राहुल गांधी ने वंशवाद पर अखिलेश यादव, अभिषेक बच्चन तक का उदाहरण दे दिया। स्मृति ईरानी ने कहा कि यह उनका अपमान है जो अपने भरोसे कुछ करके दिखाते हैं। प्रधानमंत्री स्वयं एक एक गरीब परिवार में जन्मे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राष्ट्रपति भी वंचित परिवार से आते हैं और उपराष्ट्रपति जी किसान के बेटे हैं जिन्हें संघर्ष के बाद यह दायित्व मिला है। इन तीन व्यक्तियों का शीर्ष पर होना बताता है कि लोकतंत्र में विरासत से नहीं मेरिट से काम चलता है। स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी को उनकी सफलता और विपलता का मापदंड अमेठी आकर देना चाहिए। अपने इलाके में कितान विकास किया है, तो उसी पर चर्चा और गोष्ठी कर लेते तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाता है।

ये भी पढ़ें - यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज