ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब बोलता है कोहली का बल्ला, ये हैं टॉप-5

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 10 सितम्बर 2017, 3:28 PM (IST)

नई दिल्ली। विराट कोहली ने हाल ही श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाजी दिखाई थी। कोहली ने सीरीज के अंतिम दोनों वनडे में सैकड़ा उड़ाया। अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पांच मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। कोहली कंगारू गेंदबाजों की खबर लेने को भी तैयार हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया पर काफी बरसते हैं।

28 वर्षीय कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन 29 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं, जिनके वनडे में 1000 रन से ज्यादा हैं। कोहली ने 23 वनडे में 55.65 के औसत व 97.66 के स्ट्राइक रेट से 1002 रन बटोरे हैं। इनमें चार अर्धशतक व पांच शतक शुमार हैं। टॉप स्कोर 118 रन है।

अब हम देखेंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सचिन तेंदुलकर (भारत)

वनडे : 71
रन : 3077
औसत : 44.59
स्ट्राइक रेट : 84.74
50/100 : 15/9
टॉप स्कोर : 175 रन


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

डेसमंड हेयंस (वेस्टइंडीज)

वनडे : 64
रन : 2262
औसत : 40.39
स्ट्राइक रेट : 65.14
50/100 : 13/6
टॉप स्कोर : 148 रन


ये भी पढ़ें - विराट कोहली अब इस मामले में सिर्फ सचिन से पीछे, देखें टॉप-5

विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)

वनडे : 54
रन : 2187
औसत : 50.86
स्ट्राइक रेट : 84.63
50/100 : 20/3
टॉप स्कोर : नाबाद 153 रन


ये भी पढ़ें - विराट कोहली अब इस मामले में सिर्फ सचिन से पीछे, देखें टॉप-5

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज, आईसीसी)

वनडे : 51
रन : 1858
औसत : 39.53
स्ट्राइक रेट : 76.58
50/100 : 15/3
टॉप स्कोर : 139 रन


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

कुमार संगकारा (श्रीलंका, आईसीसी)

वनडे : 46
रन : 1813
औसत : 43.16
स्ट्राइक रेट : 77.71
50/100 : 12/2
टॉप स्कोर : 104 रन

ये भी पढ़ें - एमएस धोनी ने हासिल की यह खास उपलब्धि, ये 5 भारतीय हैं आगे