पुलिसकर्मी ने पहले तोड़ा यातायात नियम, फिर मारा थप्पड़, निलंबित

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 10 सितम्बर 2017, 2:52 PM (IST)

चंडीगढ़। यूटी पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने पहले तो यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाईं और जब किसी राहगीर ने उसकी इस हरकत का वीडियो बनाया तो पुलिस वाले ने उसे थप्पड़ मार दिया। बाद में हेड कांस्टेबल को उसकी यह हकरत उसके लिए ही महंगी पड़ गई। उसे सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया।

हेड कांस्टेबल बाइक चलते हुए मोबाइल पर बात कर रहा था। उस समय सेक्टर-9 डीपीआई ऑफिस से अपने घर की तरफ जा रहे युवक सुमित कुमार ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया। इतना ही नहीं हेड कांस्टेबल को जब युवक ने ट्रैफिक नियमों का हवाला दिया तो उसने युवक को थप्पड़ जड़ दिया। वीडियो वायरल हुआ तो यूटी पुलिस ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर हेड कांस्टेबल सुरिंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे