राम रहीम को अच्छा भोजन और बेहतर सुविधाएं, कैदी परेशान: संत गोपालदास

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 09 सितम्बर 2017, 12:58 PM (IST)

रोहतक। एक तरफ पशुओं की तरह 1300 कैदी रखे हुए हैं और दूसरी तरफ राम रहीम के लिए जेल में एक ताजमहल जैसा माहौल तैयार किया गया है। जेल में भी अच्छा भोजन उनके लिए ​तैयार किया जाता है। जेल में एक फुटबाल के ग्राऊंड जितना सेल जिसमें गार्डन भी है, उसके एक व्यक्ति के लिए खाली करवाया गया है। उससे मिलने वालों की सूची में हन्नीप्रीत का नाम भी डाला हुआ है। कुछ ऐसे ही आरोप राम रहीम पर जड़े हैं संत गोपाल दास ने जो उसकी सटी बैरक में बंद हैं और फिलहाल पीजीआई में भर्ती हैं। राम रहीम सुनारिया जेल में दुष्कर्म की सजा काट रहा है जबकि संत गोपाल दास काफी सालों से गौ रक्षा और गौ चरण भूमि की मुक्त करवाने को लेकर मुहीम छेड़े हुए है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

संत गोपालदास आगे बताते हैं कि राम रहीम के जेल में आने के बाद यहां बंद करीब 1300 कैदी बहुत परेशान हैं। सभी कैदियों को पशुओं की तरह रखा जाने लगा है। न कोई बाहर बैठ सकता है और न ही लाइब्रेरी में पढ़ सकता है। अगर कोई कैदी बीमार है तो उसे जेल में बने हॉस्पिटल तक में नहीं ले जाया जा रहा, बल्कि बैरक में ही दवाई दी जा रही है। दूसरी ओर, राम रहीम के लिए खुद डॉक्टर यहां आता है। सभी वीआईपी सुविधाओं से लैस बाबा के पास किसी को भटकने नहीं दिया जाता। सुरक्षा ऐसी कि कोई परिंदा भी पर न मार सके। सभी डेर जैसी सुविधाएं यहां जेल में राम रहीम को दी जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर, यहां बंद अन्य कैदियों से परिजनों तक से मिलने पर रोक लगी हुई है। इस बात से सभी कैदी मानसिक रूप से तनाव में हैं।

कौन है संत गोपाल दास -
संत गोपाल दास जाने पहचाने संत हैं जो काफी सालों से गौ रक्षा और गौ चरण भूमि की मुक्त करवाने को लेकर मुहीम छेड़े हुए है। गौ चरण भूमि मुक्त करवाने के लिए के करीब 100 दिन से भूख हड़ताल पर है। पिछले महीने की 4 तारीख को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में एक मृत सांड को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया था जिसका इनाम उन्हें पुलिस ने मामला दर्ज कर और जेल भेजकर दिया। 25 अगस्त को रामरहीम जेल में पहुंचा था और गोपाल दास भी वहीं जेल में बंद है। तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें जेल से रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें - जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..